Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

Samsung के गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन पर 1000 रुपए कर का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद यह पोन ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील पर 7,990 रुपए में उपलब्ध है।

Surbhi Jain
Published : Aug 25, 2016 12:44 pm IST, Updated : Aug 25, 2016 12:45 pm IST
Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में- India TV Paisa
Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

नई दिल्ली। Samsung के गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन पर 1000 रुपए कर का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद यह पोन ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील पर 7,990 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी ने यह फोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया था। गैलेक्सी जे3 (6) की बिक्री एक्सक्लूसिवली स्नैपडील पर होती है।

यह भी पढ़ें- मल्‍टीटास्किंग और गेमिंग के शौकीनों के लिए खास हैं ये स्‍मार्टफोन, कीमत 12000 रुपए से भी कम

यह ऑफर सीमित समय के लिए है। हालांकि समय सीमा के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

Samsun j3 (6) की देखें तस्वीरें

samsung j3

6 (13)IndiaTV Paisa

5 (23)IndiaTV Paisa

2 (30)IndiaTV Paisa

1 (38)IndiaTV Paisa

3 (28)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Samsung के S7 और S7 Edge स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने की कीमतों में कटौती की घोषणा

बाइकर्स के लिए खास है यह फोन

सैमसंग ने इस फोन J3(6) में बाइकिंग के लिए में खासतौर पर S मोड दिया है। इसके साथ ही बाइकर्स की सुरक्षा के लिए फोन में मोशन लॉक सिस्‍टम दिया गया है। जिसके साथ आप बाइक चलाते वक्‍त फोन नहीं उठा सकेंगे। इस फोन में कंपनी ने 5 इंच की सुपर एमोलेड स्‍क्रीन दी है।

सैमसंग गैलेक्सी J3 के फीचर्स

  • गैलेक्सी जे3 (6) में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
  • एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले गैलेक्सी जे3 (6) स्मार्टफोन टचविज़ यूआई के साथ आता है।
  • मल्‍टीटास्किंग के लिए इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्स का क्‍वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 1.5 जीबी की रैम दी गई है।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का सैल्‍फी कैमरा दिया गया है।
  • एलटीई तकनीक पर चलने वाला यह 4जी फोन है।
  • हैंडसेट का डाइमेंशन 142.3x71x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।
  • 4जी के अलावा इस डिवाइस में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
  • हैंडसेट में 2600 एमएएच पावर की बैटरी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement