Sony's 98-inch TV to cost Rs 50 lakh in India
टोक्यो। सोनी अपने 2019 के नए हाई-एंड टेलीवीजन मॉडल्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी 98 इंच 8के टीवी को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 70,000 डॉलर होगी। भारत में इस टीवी की कीमत लगभग 50 लाख रुपए होगी, जो ऑडी ए3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज बेंज सीएलए कार सहित कई लग्जरी कारों की कीमत से अधिक है।
इंगेज्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सोनी की मास्टर सीरीज जेड9जी इस साल जून में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह टीवी एक्स1 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगी, जो 8के आउटपुट के लिए 3.3 करोड़ पिक्सल को ठीक से अनुकूलित करता है।
इस टीवी में 8के एक्स-टेंडेड डायनामिक रेंज पीआरओ और फुल-अरे लोकल डिमिंग के साथ बैकलाइट मास्टर ड्राइव जैसे फीचर्स होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी का यह नया टीवी सैमसंग के क्यू900 टीवी की तुलना में किफायती है, जिसकी कीमत 100,000 डॉलर है। फिर भी सोनी जेड9जी आम लोगों की पहुंच से दूर रहेगी।
सैमसंग की सबसे महंगी क्यूएलईडी 8के टीवी क्यू900 की कीमत भारत में लगभग 70 लाख रुपए है।







































