Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी का ये फोन बिकेगा अब छप्‍पर फाड़ के, कंपनी ने एक बार फ‍िर इतनी कम कर दी है कीमत

शाओमी का ये फोन बिकेगा अब छप्‍पर फाड़ के, कंपनी ने एक बार फ‍िर इतनी कम कर दी है कीमत

इससे पहले नवंबर में कंपनी ने मी ए2 की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 07, 2019 19:24 IST
xiaomi mi a2- India TV Paisa
Photo:XIAOMI MI A2

xiaomi mi a2

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन मी ए2 में कटौती करने का ऐलान किया है। शाओमी मी ए2 की शुरुआती कीमत अब 13,999 रुपए होगी। कंपनी ने पिदले साल अगस्‍त में इसे 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्‍च किया था। इस प्रकार देखा जाए तो कंपनी ने मी ए2 की कीमत में पूरे 3000 रुपए की कटौती की है। इससे पहले नवंबर में कंपनी ने मी ए2 की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की थी।

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इस नई कटौती की घोषणा की है। शाओमी मी ए2 4जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज और 6जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में आता है। जैन ने अपने ट्विट में बताया कि सोमवार से शाओमी मी ए2 के 4जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए होगी। वहीं इसके 6जीबी रैम व 128जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए होगी। इस वेरिएंट की पहले कीमत 19,999 रुपए थी।  

मी ए2 गूगल एंड्रॉयड वन का हिस्‍सा है। इसे एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्‍च किया गया था लेकिन हाल ही में इसे एंड्रॉयड 9.0 पाई का अपडेट दिया गया है। नई कीमत के साथ शाओमी मी ए2 को कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, मी रिटेल स्‍टोर और शाओमी के अधिकृत स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस

शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच का डिस्‍प्‍ले है। यह 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ है और स्‍क्रीन पर 2.5डी कर्व्‍ड गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दी गई है। इसमें ओक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस वाला 20 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसके डुअर रियर कैमरा में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्‍सल का जबकि सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्‍सल का है। इसके रियर कैमरा में फेस डिटक्‍शन ऑटोफोकस और डुअलटोन एलईडी फ्लैश भी है। इसमें फेस अनलॉक फीचर है और फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी है।

शाओमी मी ए2 की बैटरी 3000 एमएएच की है, जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाईफाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाईफाई डायरेक्‍ट, मीराकास्‍ट, ब्‍लूटूथ 5.0, आईआर, एमीटर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। इसका वजन 168 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement