Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रक्षाबंधन से पहले Vivo ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च किया Y21 स्‍मार्टफोन, कीमत है 15490 रुपये

रक्षाबंधन से पहले Vivo ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च किया Y21 स्‍मार्टफोन, कीमत है 15490 रुपये

स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस हेलो फुल व्यू डिस्प्ले है, जो इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए इन-सेल तकनीक के साथ है। स्मार्टफोन 18वाट फास्ट चार्ज क्षमता के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी प्रदान करता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 20, 2021 18:38 IST
Vivo launched Y21 with 5000mAh battery at Rs 15490- India TV Paisa
Photo:VIVO@TWITTER

Vivo launched Y21 with 5000mAh battery at Rs 15490

नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने शुक्रवार को रक्षाबंधन त्‍योहार से पहले नए 5जी स्मार्टफोन वाई21 (Vivo Y21) लॉन्च किया, जो अब ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर 15,490 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन 4जीबी+128जीबी स्टोरेज (1टीबी तक एक्सपैंडेबल) के साथ आता है। यह विस्तारित रैम 2.0 भी प्रदान करता है, जो 1जीबी तक निष्क्रिय रोम लेस है। 4जीबी+64जीबी वेरिएंट भी जल्द ही उपलब्ध होगा।

वीवो इंडिया के निदेशक-ब्रांड रणनीति निपुण मार्या ने एक बयान में कहा कि अपने ट्रेंडी डिजाइन और नवीनतम सुविधाओं के साथ वाई21 हमारे वाई सीरीज पोर्टफोलियो की तारीफ करेगा। वाई21 के लॉन्च के साथ, यह सेगमेंट में सबसे पतला 5000 एमएएच स्मार्टफोन बन गया है। मरिया ने कहा कि इसे भारत में हमारे युवा जेन-जेड उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक ऐसा ऑल-राउंडर स्मार्टफोन चाहते हैं, जो उनकी तेज-तर्रार जीवनशैली की जरूरत को पूरा करता हो।

स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस हेलो फुल व्यू डिस्प्ले है, जो इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए इन-सेल तकनीक के साथ है। स्मार्टफोन 18वाट फास्ट चार्ज क्षमता के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी प्रदान करता है।

डिवाइस में 13एमपी का प्राइमरी सेंसर और 2एमपी का सुपर मैक्रो कैमरा है। यह वैयक्तिकृत पोट्र्रेट मोड, सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी, फिल्टर्स और बोकेह सहित कई प्रकार की विशेषताओं से लैस है, जो एक सुखद फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करते हैं। डिवाइस में आगे की तरफ एआई ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 8एमपी का सेल्फी कैमरा है।

वाई 21 को मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर, 128 जीबी रोम की मेमोरी क्षमता और एंड्रॉइड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 के साथ है। मल्टी टर्बो 5.0 लंबे समय तक उपयोग के बाद भी डेटा कनेक्शन, सिस्टम प्रोसेसर की गति और बिजली की बचत के प्रदर्शन एक नए स्तर पर बढ़ा है। नया वीवो वाई21 दो चमकदार रंगों में उपलब्ध है - मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो - वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर होगा।

यह भी पढ़ें: गोल्‍ड हॉलमार्किंग के खिलाफ ज्‍वेलर्स करेंगे हड़ताल

यह भी पढ़ें: Kia ने बनाया रिकॉर्ड, दो साल में बेच डाली इतनी Seltos

यह भी पढ़ें: IOCL ने आम जनता को किया सावधान, इन जगहों पर बिक रहा है नकली बायो-डीजल

यह भी पढ़ें: तालिबान के हाथ लगा जमीन में छुपा एक बड़ा खजाना, इसलिए चीन कर रहा है मदद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement