Vivo refreshes its budget Y series in India, Launched Vivo Y11
नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता वीवो ने मंगलवार को देशवासियों को क्रिसमस का शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी वाई सीरीज को तरोताजा बनाने के लिए वाई11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसकी कीमत 8,990 रुपए रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक, वाई11 को ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में बनाया गया है इसलिए यह मेड इन इंडिया फोन है। वीवो वाई11 में 6.35 इंच एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है।

वीवो वाई11 में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि वीवो वाई11 का कैमरा मैग्नीफिशेंट लैंडस्केप्स से लेकर ब्यूटीफुल पोर्टरेट्स से सुसज्जित है, जिससे यूजर्स अपने सबसे शानदार क्षणों को बिना किसी परेशानी के कैप्चर कर सकते हैं। इसका फ्रंट कैमरा नए एआई फेस ब्यूटी फीचर से लैस है, जो फेशियल फीचर्स को बढ़ाता है।

वीवो वाई11 1.95 हर्ट्ज की क्लॉक स्पीड के साथ 12एनएम ओक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है और यह 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह क्वालकोम स्नैपड्रैगन 439 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है और यह एंड्रॉयड 9 पाई आधारित वीवो के फनटच ओएस 9 पर रन होता है।






































