Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे एडिट और डिलीट

वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे एडिट और डिलीट

वॉट्सऐप पर कई बार गलत मैसेज भेज देते हैं लेकिन चाह कर भी उसे ठीक या डिलीट नहीं कर पाते हैं। अब आप किसी को भेजा हुआ मैसेज भी डिलीट या एडिट कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: December 15, 2016 18:46 IST
वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे एडिट और डिलीट- India TV Paisa
वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे एडिट और डिलीट

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) पर कई बार गलत मैसेज भेज देते हैं लेकिन चाह कर भी उसे ठीक या डिलीट नहीं कर पाते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसकी मदद से आप किसी को भेजा हुआ मैसेज भी डिलीट या एडिट कर सकेंगे। इस ‘रिवोक’ फीचर से आपकी कई मुश्किलें आसान हो जाएंगी। फिलहाल यह फीचर सिर्फ आईओसएस (एप्पल) के बीटा वर्जन पर उपलब्‍ध है।

ऐसे कर सकेंगे एडिट और डिलीट

  • किसी चैट मैसेज को कुछ सेकेंड्स के लिए टच दबाकर रखने से आपकी स्‍क्रीन पर रिवोक का ऑप्शन आएगा।
  • इसी ऑप्‍शन के जरिए आप मैसेज को हटा सकते हैं।
  • अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि इसे ग्रुप चैट में इस्तेमाल किया जा सकेगा या नहीं।
  • पिछले महीने वीडियो कॉलिंग फीचर शुरू करने के बाद इसे व्‍हाट्सऐप का सबसे महत्‍वपूर्ण फीचर माना जा रहा है।
  • एक बार आप रिवोक ऑप्शन को चुन लेते हैं तो यह सामने वाले के इनबॉक्स से उस मैसेज को हटा देता है।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

कुछ ऐसा दिखेगा हटाया हुआ मैसेज

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने पर सामने वाले को हटाए गए मैसेज की जगह यह लिखा दिखेगा कि ‘भेजने वाले (सेंडर) ने मैसेज को रिवोक कर दिया है।’
  • इस नोटिफिकेशन से उस व्यक्ति को पता चलेगा कि कोई मैसेज हटाया गया है।
  • बिजनेस के लिए लॉन्‍च होगा अलग ऐप व्‍हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक अलग ऐप पर काम कर रहा है।
  • इस नए ऐप को व्‍हाट्सऐप फॉर बिजनेस कहा जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement