Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Chat GPT के तेजी से बढ़े यूजर, FB और व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर

FB और व्हाट्सएप को पीछे छोड़ा Chat GPT निकला सबसे आगे, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Chat GPT लोकप्रियता के मामले में सबको पीछे छोड़ता जा रहा है, जहां तेजी से इसके यूजर्स की संख्या में वृद्धि हो रही है। हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार Chat GPT ने FB और व्हाट्सएप को यूजर्स को पीछे छोड़ दिया है।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 06, 2023 16:58 IST
Know about chat gpt new user figure- India TV Paisa
Photo:CANVA चैट जीपीटी दिनों दिन बढ़ रही लोकप्रियता

Chat GPT जब से इंटरनेट की दुनिया में आया है तब से उसने कई टेक कंपनियों की नींद उड़ा रखी है, वहीं Chat GPT के रोजाना आये नए बेहतर परिणाम सबको चौंकाते रहते हैं। दूसरी ओर अब Chat GPT धीरे-धीरे अपने यूजर्स की संख्या में तेजी से वृद्धि कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप उसने FB और व्हाट्सएप को भी तेजी से बढ़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। जहां वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of statistics) के  हाल में ही आये आकंड़ों ने सबको चौंका दिया है। 

इतने दिनों में ही बढ़े Chat GPT के यूजर, जानें आकंड़ों के बारे में

बता दें कि World Of Statistics के आकंड़े कहते हैं कि Chat GPT ने मात्र दो महीनों में ही 100 मिलियन का यूजर्स को अपना बना लिया है। जहां व्हाट्सएप को इतने यूजर पाने में 3.5 साल लग गए थे, साथ ही फेसबुक (FB) ने इतने यूजर्स को 4.5 साल में पाया था। वहीं इसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ दिनों-दिन इसके यूजर्स बढ़ रहे हैं, जहां सबसे तेजी से बढ़ने के मामले में इसने फेसबुक (FB) और व्हाट्सएप को भी पछाड़ दिया है, वहीं आकंड़े बताते हैं कि जनवरी, 2023 में 13 मिलियन से अधिक लोग इसमें रोजाना विजिट करते रहे हैं।

क्या काम करता है Chat GPT

बता दें कि Chat GPT किसी भी सवाल का जवाब चंद सेकंड में दे देता है, जोकि गूगल से काफी बेहतर तरीके में होता है। दूसरी ओर Chat GPT के बारे में माना जा रहा है कि यह कई सेक्टर को खत्म भी कर सकता है, जिसकी घबराहट टेक कंपनियों में साफ तौर पर देखी जा सकती है। 

कैसे उपयोगी है हम सबके लिए Chat GPT, नया आया अपडेट क्या है

बता दें कि Chat GPT के जरिये हम सब की घंटों की सर्चिंग आदत को विराम मिलने वाला है, क्योंकि यह आपके सवाल के जवाब के लिए गूगल और इंटरनेट में आपके सवाल से संबंधित सभी जानकारी का विश्लेषण करके आपको बेहतर रिजल्ट देता है। इसके साथ ही बढ़ती लोकप्रियता के कारण Chat GPT ने इसका पेड प्लान भी यूजर्स के लिए पेश कर दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement