Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Do Not Disturb Mode: वॉट्सऐप पर कॉल नोटिफिकेशन से हैं परेशान, इस नए फीचर से नहीं होगी डिस्टर्बेंस

Do Not Disturb Mode: वॉट्सऐप पर कॉल नोटिफिकेशन से हैं परेशान, इस नए फीचर से नहीं होगी डिस्टर्बेंस

वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आ रहा है जिसका नाम है Do Not Disturb। अगर आप अपने मोबाइल फोन में इस मोड को ऑन कर देते हैं तो वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज और कॉल डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे। इससे चैटिंग की वजह से बर्बाद होने वाले समय की बचत होगी।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 20, 2022 19:37 IST, Updated : Dec 20, 2022 19:37 IST
Do Not Disturb Mode- India TV Paisa
Photo:FILE Do Not Disturb Mode

दुनिया भर में मैसेजिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप लोगों के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता ही है। कुछ समय पहले ही कंपनी द्वारा कई फीचर्स अनाउंस किए गए हैं जिससे लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में सुविधा होती है। अब एक और फीचर को अनाउंस किया गया है। इस फीचर का नाम है ‘Do Not Disturb।’ इस फीचर की मदद से यूजर्स अब वॉट्सऐप पर डीएनडी मोड ऑन कर सकते हैं। साथ ही वो डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग में जाकर मिस्ड कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने दी है। ये वेबसाइट वॉट्सऐप के फीचर्स को ट्रैक करने का काम करती है। WABetaInfo का कहना है कि ये फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है जल्द ही स्टेबल वर्जन में भी इसे रोल आउट किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इस मोड को कैसे एक्टिवेट करते हैं और ये कैसे काम करता है।

इस तरह करें एक्टिवेट

डू नॉट डिस्टर्ब मोड को सेटिंग में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर किसी का मैसेज और कॉल नहीं आएगा। वॉट्सऐप चैटिंग की वजह से हमारा बहुत सारा समय बर्बाद होता है। अगर आप इस मोड को ऑन कर देते हो तो आप समय बचाकर अपने काम पर फोकस कर सकते हैं।

डू नॉट डिस्टर्ब मोड कैसे करता है काम

अगर आप अपने वॉट्सऐप पर इस मोड को ऑन करते हैं तो कॉल आने पर Silenced by Do Not Disturb का लेबल दिखाई देगा। इसके बाद आप सेटिंग में जाकर उस कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपसे मिस हुई है।

वॉट्सऐप पर ये नए फीचर्स लाए गए हैं-

कुछ समय पहले ही कंपनी यूजर्स के लिए कम्यूनिटी फीचर्स लेकर आई है। इस फीचर्स के जरिए अब कोई भी व्यक्ति 50 वॉट्सऐप ग्रुप को एक कम्यूनिटी में ऐड कर सकता है।

इसके अलावा वॉट्सऐप पर अब आप खुद को भी मैसेज भेज सकते हैं। पहले ये पॉसिबल नहीं था लेकिन अब कंपनी ये फीचर लेकर आ चुकी है। इसके लिए आपके केवल कॉन्टेक्ट के बने आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सबसे पहले अपना नवंबर शो होगा। उसपर क्लिक करते ही आप चैट बॉक्स में चले जाएंगे और खुद के नोट्स सेव कर रख सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement