Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 35000 रुपये से कम है बजट? Flipkart सेल में Infinix लैपटॉप पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

35000 रुपये से कम है बजट? Flipkart सेल में Infinix लैपटॉप पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

Infinix 11 जनरेशन INBOOK X2 Plus Laptop लैपटॉप सीरीज की रेंज 32990 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप Flipkart पर भी उपलब्ध है, जहां इस पर शानदार डील का लाभ भी मिल रहा है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 22, 2022 16:37 IST, Updated : Oct 22, 2022 16:37 IST
Infinix INBOOK X2 Plus laptop- India TV Paisa
Photo:FILE Infinix INBOOK X2 Plus laptop

Highlights

  • Infinix INBOOK X2 Plus Laptop सीरीज की रेंज 32990 रुपये से शुरू होती है
  • लैपटॉप 14.9 मिमी मोटाई के साथ सिर्फ 1.58 किलोग्राम वजनी है
  • लैपटॉप में मेटल डिजाइन के साथ Aluminium alloy body मिलती है

Infinix INBOOK X2 Plus Laptop : कोरोना संकट के बाद से लैपटॉप का मार्केट एक बार फिर हॉट हो गया है। तेजी से डिजिटल होती दुनिया से जुड़े रहने के लिए हर कोई लैपटॉप खरीदने पर ध्यान जरूर दे रहा है। अगर आप इस दिवाली पर अपने इस्तेमाल के लिए शानदार लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आपके पास बजट काफी लिमिटेड है, तो हम आपके लिए एक धांसू लैपटॉप लेकर आए हैं। ये लैपटॉप है टेक्नोलॉजी कंपनी इनफिनिक्स का नया 11 जनरेशन INBOOK X2 Plus Laptop। इस लैपटॉप सीरीज की रेंज 32990 रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप Flipkart पर भी उपलब्ध है, जहां इस पर शानदार डील का लाभ भी मिल रहा है। 

बेहद हल्का और स्लीक है यह लैपटॉप 

इनफिनिक्स के नवीनतम एंट्रीलेवल लैपटॉप इनबुक एक्स2 प्लस के साथ आप अपने सीखने और काम के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप 14.9 मिमी मोटाई के साथ सिर्फ 1.58 किलोग्राम वजनी है। ऐसे में आप इसे कही भी कभी भी आसानी से ले जा सकते हैं। 

3 वेरिएंट में पेश किया गया है लैपटॉप 

इस लैपटॉप में तीन प्रोसेसर वैरिएंट मिलते हैं, जो i3 (256/512GB), i5 (8+512GB & 16+512), और टॉप स्पीड i7 (512GB) है। i5 और i7 Iris Xe Plus Graphics वैरिएंट के साथ आते हैं। इन लैपटॉप में मेटल डिजाइन के साथ Aluminium alloy body मिलती है। ये लैपटॉप ड्यूरेबल और एस्थेटिक के बीच परफेक्ट बैलेंस है। यही वजह है कि इन्हें एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाना भी काफी आसान हो जाता है।

प्राइस रेंज

Model      Launch Price
i3 8+256GB 32990
i3 8+512GB 35990
i5 8+512GB 42990
i5 16+512GB 47990
i7 16+512GB 52990

तीन बेहतरीन कलर्स 

तीन बेहतरीन कलर्स में आता है, जो ब्लू, रेड और ग्रे कलर में आते हैं। लैपटॉप में vivid colour-rich 15.6 inch display मिलता है जो अल्ट्री क्लियर full HD resolution के साथ आता है। बेजेल्स लेस डिजाइन की वजह से इस लैपटॉप को घर और ऑफिस दोनों जगहों पर यूज किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 1080p FHD web camera मिलता है जो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। बेहतर कैमरा होने की वजह से ऑनलाइन मीटिंग जॉइन करने का एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा।

लम्बी बैटरी

INBook X2 Plus में 50W की दमदार बैटरी भी मिलती है। साथ ही इसमें आपको 65W Fast Charging Support भी मिलता है। इसमें Type C Charging Capabilities भी हैं। साथ ही ये तीन प्रोसेसर वैरिएंट के साथ आता है जो i5 और i7 प्रोसेसर के साथ आता है। Infinix INBook X2 Plus में 8GB/16GB LPDDR4X RAM मिलती है, जिससे लैपटॉप की स्पीड काफी बेहतर मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement