Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जल्द ही 'डाइमेंसिटी 9200' चिप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकता है मीडियाटेक

जल्द ही 'डाइमेंसिटी 9200' चिप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकता है मीडियाटेक

अपडेटेड प्रोसेसर इस साल कंपनी का सबसे शक्तिशाली 5जी चिपसेट होने की उम्मीद है। नए चिपसेट के 1 प्लस 3 प्लस 4 स्ट्रेक्चर के साथ डिजाइन किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसके सुपर-लार्ज कोर की मुख्य फ्रीक्वेंसी 3.05 गीगाहट्र्ज से अधिक हो सकती है।

Edited By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 13, 2023 14:58 IST, Updated : Mar 13, 2023 14:58 IST
MediaTek, Dimensity 9200 chip, MediaTek Dimensity 9200 chip, Tech news, Tech News in Hindi- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो अपकमिंग प्रोसेसर में वर्किंग पावर कैपेसिटी ज्यादा होने की उम्मीद है।

सैन फ्रांसिस्को: चिप बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक के जल्द ही 'डाइमेंसिटी 9200' प्रोसेसर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसे उसने पिछले साल पेश किया था। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी एक चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन से मिली है, जिसने दावा किया कि 'डाइमेंसिटी 9200 प्लस' जल्द आने वाला है।

अपडेटेड प्रोसेसर इस साल कंपनी का सबसे शक्तिशाली 5जी चिपसेट होने की उम्मीद है। नए चिपसेट के 1 प्लस 3 प्लस 4 स्ट्रेक्चर के साथ डिजाइन किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसके सुपर-लार्ज कोर की मुख्य फ्रीक्वेंसी 3.05 गीगाहट्र्ज से अधिक हो सकती है।

प्रोसेसर को टीएसएमसी द्वारा दूसरी पीढ़ी के 4एनएम प्रोसेस पर निर्मित किए जाने की संभावना है। डायमेंशन 9200 का एनटूटू स्कोर 1.2 मिलियन पॉइंट से अधिक हो गया है, इसलिए डाइमेंशन 9200 से अधिक 1.3 मिलियन पॉइंट से ऊपर जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, "डाइमेंसिटी 9200 से अधिक चिप की व्यावसायिक रिलीज इस साल के उत्तरार्ध में होने की उम्मीद है।"

मौजूदा डाइमेंशन 9200 में मीडियाटेक की हाइपरइंजिन 6.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी है और इसमें तेज नेटवर्क सर्चिग के लिए एआई के साथ बिल्ट-इन 5जी मॉडम, डेड जोन से 5जी कनेक्शन रिकवरी और अन्य इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पानी में गिर गया iPhone तो न हो परेशान, Siri का यह फीचर 1 मिनट में फोन से बाहर कर देगा सारा पानी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement