Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग सहित इन मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, जानिए कहीं आपका भी फोन तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल

सैमसंग सहित इन मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, जानिए कहीं आपका भी फोन तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल

जल्द ही वॉट्सऐप कई पुराने एंड्रॉयड और आईफोन में बंद होने वाला है। इस लिस्ट में सैमसंग के कई फोन शामिल हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 29, 2022 17:24 IST, Updated : Dec 29, 2022 17:24 IST
वॉट्सऐप- India TV Paisa
Photo:FILE वॉट्सऐप

वॉट्सऐप पुरे दुनिया में मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। ऐप के अब दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता है। इस साल भी कई नए फीचर्स देखने को मिले जिनमें मैसेज योरसेल्फ, अनडू फीचर और कम्युनिटी ग्रुप फीचर शामिल है।

और हर साल कुछ न कुछ बदलाव जरूर करता है। अब वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ पुराने स्मार्टफोन मॉडल में नहीं चलेगा। 2022 में, ऐप 50 से अधिक आईफोन और एंड्रॉयड हैंडसेट पर काम करना बंद कर देगा। IPhone 6S, iPhone SE, सैमसंग गैलेक्सी फोन, Sony Xperia M, HTC Desire 500, LG Optimus F7, और कई अन्य डिवाइस सूची में शामिल हैं। इसका असर करोड़ो वॉट्सऐप यूजर पर होगा। वॉट्सऐप जल्द ही एंड्रॉइड 4.1 और पुराने फोन पर काम करना बंद कर देगा। सॉफ्टवेयर आईओएस 9 या इससे पहले के आईफोन पर भी नहीं चलेगा।

आइए उन मोबाइल फोन की लिस्ट देखते हैं जिनमें वॉट्सऐप बंद होने वाला है।

आर्कोस 53 प्लेटिनम

एचटीसी डिजायर 500

सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट

सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II

मिनी सैमसंग गैलेक्सी S3

कैटरपिलर कैट बी 15

सोनी एक्सपीरिया एम

टीएचएल W8

जेडटीई ग्रैंड एक्स क्वाड वी987

जेडटीई ग्रैंड मेमो

सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2

एलजी ल्यूसिड 2

एलजी ऑप्टिमस F7

एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल

एलजी ऑप्टिमस F5

एलजी ऑप्टिमस L5 II

एलजी ऑप्टिमस एल5 II डुअल

एलजी ऑप्टिमस L3 II

एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल

एलजी ऑप्टिमस L7 II

एलजी ऑप्टिमस F6

एलजी अधिनियम

एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल

एलजी ऑप्टिमस F3

एलजी ऑप्टिमस L4 II

एलजी ऑप्टिमस L2 II

एलजी ऑप्टिमस F3Q

विको सिंक पांच

विको डार्कनाइट

सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2

हुआवेई चढ़ना G740

जेडटीई ग्रैंड एस फ्लेक्स

लेनोवो A820

हुआवेई एसेंड मेट

जेडटीई वी956 - यूएमआई एक्स2

हुआवेई चढ़ना D2

सैमसंग गैलेक्सी कोर

फेआ एफ 1

आईओएस फोन की लिस्ट जिसमें व्हाट्सएप 2022 में काम करना बंद कर देगा

एप्पल आईफोन एसई (16जीबी)

एप्पल आईफोन एसई (32जीबी)

  एप्पल आईफोन 6एस (64जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस प्लस (128 जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस प्लस (16जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस प्लस (32जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस प्लस (64जीबी)

एप्पल आईफोन एसई (64जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस (128 जीबी) ए

एप्पल आईफोन 6एस (16जीबी)

एप्पल आईफोन 6एस (32जीबी)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement