Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi लेकर आया No.1 Mi फैन फेस्टिवल सेल, जानें डिस्काउंट से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Xiaomi लेकर आया No.1 Mi फैन फेस्टिवल सेल, जानें डिस्काउंट से लेकर ऑफर तक सबकुछ

Xiaomi पर 'नंबर-1 फैन फेस्टिवल सेल' चल रही है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी समेत कई स्मार्ट गैजेट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको इस आकर्षक सेल के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 20, 2022 19:33 IST, Updated : Dec 20, 2022 19:33 IST
Xiaomi- India TV Paisa
Photo:FILE Xiaomi

Xiaomi अपने के लिए 'नंबर-1 फैन फेस्टिवल सेल' लेकर आया है। इस नई सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ईयरफोन समेत कई चीजों पर डिस्काउंट दे रही है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में कई बैंक की तरफ से भी कई कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ICICI बैंक के ग्राहकों को 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि HDFC और SBI के ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिसकाउंट मिल रहा है। वहीं, Zest Money पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है।

Xiaomi नंबर-1 फैन फेस्टिवल सेल में खास ऑफर

Xiaomi की इस शानदार सेल में Xiaomi 11i हाइपरचार्ज 5G पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। सेल में इसे 19,999 रुपये पर लिस्टेड किया गया है। सेल में रेडमी नोट 11 Pro+ 5G 17,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि Xiaomi 12 Pro 47,999 रुपये में मिल रहा है।

बजट फोन कैटगरी की बात करें तो यहां Redmi 10A स्पोर्ट केवल 9,429 रुपये में आपको मिल जाएगा। इस आकर्षक सेल में  Redmi 10A और Redmi A1 क्रमश: 7,469 और 5,999 रुपये में मिल रहा है

अब बारी आती है स्मार्ट टीवी की। इस सेल में Redmi Smart TV 32 HD को आप केवल 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह Xiaomi Smart TV 5A 40 और Xiaomi Smart TV X43 क्रमश: 20,249 और 26,999 रुपये में मिल रहा है। सेल में Xiaomi Smart TV X5 31,499 रुपये में मिल रहा है। जबकि Redmi Smart TV X50 की कीमत डिस्काउंट के बाद 30,499 रुपये हो गई है।

लैपटॉप सेग्मेंट की बात करें तो यहां Xiaomi Mi NoteBook Ultra लैपटॉप 53,499 रुपये में मिल रहा है। वहीं, Redmi Pad और Xiaomi Pad 5 डिस्काउंट के साथ क्रमश: 13,499 और 23,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी तरह Xiaomi Notebook Pro 120 यहां आपको सिर्फ 64,499 रुपये में मिल जाएगा।

स्मार्ट होम कैटेगरी में Mi Robot वैक्यूम Mop P आपको सिर्फ 17,499 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह Mi बियर्ड ट्रिमर 1C, Mi राउटर 4A गीगाबिट एडिशन और Mi पावर बैंक 3i क्रमशन  999, 1,299 और 1,949 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement