Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. Key Highlights from Budget 2018: सिर्फ 1 मिनट में पढि़ए आम बजट की खास बातें, जानिए आपको क्‍या मिला

Key Highlights from Budget 2018: सिर्फ 1 मिनट में पढि़ए आम बजट की खास बातें, जानिए आपको क्‍या मिला

India TV Paisa Photo Desk [Published on: 01 Feb 2018, 2:20 PM IST]
  • वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वित्‍त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश कर दिया है। बजट में आम आदमी से लेकर रा‍ष्‍ट्रपति तक के लिए कई बड़ी घोषणा हुई हैं। वित्‍त मंत्री ने 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की घोषणा की है। वहीं किसानों के लिए भी आय के नए साधनों का इंतजाम किया है। आइए सिर्फ एक मिनट में जानिए बजट में आपको क्‍या क्‍या मिला।
    1/10

    वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वित्‍त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश कर दिया है। बजट में आम आदमी से लेकर रा‍ष्‍ट्रपति तक के लिए कई बड़ी घोषणा हुई हैं। वित्‍त मंत्री ने 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की घोषणा की है। वहीं किसानों के लिए भी आय के नए साधनों का इंतजाम किया है। आइए सिर्फ एक मिनट में जानिए बजट में आपको क्‍या क्‍या मिला।

  • बजट में नौकरी पेेेेशा लोगों के हाथ निराशा लगी है। बजट में टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
    2/10

    बजट में नौकरी पेेेेशा लोगों के हाथ निराशा लगी है। बजट में टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • अब आपके टैैैैक्‍स पर सेस बढ़ गया है।
    3/10

    अब आपके टैैैैक्‍स पर सेस बढ़ गया है।

  • इस बजट से स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन सिस्‍टम की शुरुआत हो गई है। इससे आपकी टैक्‍स देनदारी कम हो जाएगी।
    4/10

    इस बजट से स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन सिस्‍टम की शुरुआत हो गई है। इससे आपकी टैक्‍स देनदारी कम हो जाएगी।

  • अब आपकी जितनी सैलरी है उसमें से 40 हजार रुपए घटाकर टैक्‍स देना होगा।
    5/10

    अब आपकी जितनी सैलरी है उसमें से 40 हजार रुपए घटाकर टैक्‍स देना होगा।

  • सेस को बढ़ाकर अब 4 फीसदी कर दिया गया है।
    6/10

    सेस को बढ़ाकर अब 4 फीसदी कर दिया गया है।

  • बुजुर्गों को एफडी और आरडी पर अब ज्‍यादा छूट मिलेगी।
    7/10

    बुजुर्गों को एफडी और आरडी पर अब ज्‍यादा छूट मिलेगी।

  • वरिष्‍ठ नागरिकों को अब हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पर ज्‍यादा छूट मिलेगी।
    8/10

    वरिष्‍ठ नागरिकों को अब हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पर ज्‍यादा छूट मिलेगी।

  • बुजुर्गों के डिपॉजिट पर छूट 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई है।
    9/10

    बुजुर्गों के डिपॉजिट पर छूट 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई है।

  • लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसदी टैक्‍स देना होगा। इससे शेयर बाजार में पैसा लगाना महंगा होगा।
    10/10

    लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसदी टैक्‍स देना होगा। इससे शेयर बाजार में पैसा लगाना महंगा होगा।

Next Photo Gallery

Budget 2018: 5 वित्त मंत्री जिनके बजट सबसे ज्यादा याद किए जाते हैं

Advertisement
Next Photo Gallery