Afcons Infrastructure IPO: एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। भारत के दिग्गज बिजनेस ग्रुप शापूरजी पालोनजी की सब्सिडरी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ शुक्रवार, 25 अक्टूबर को खुला था और आज इसका आखिरी दिन है। ये आईपीओ मंगलवार, 29 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल इस कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 440 रुपये से 463 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। हालांकि, कंपनी के कर्मचारी प्रत्येक शेयर पर 44 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
आईपीओ से 5,430.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपने इस आईपीओ से कुल 5,430.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 1,250.00 करोड़ रुपये के 2,69,97,840 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए 4,180.00 करोड़ रुपये के 9,02,80,778 शेयर जारी करेंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। रिटेल इंवेस्टर्स को कम से कम 14,816 रुपये का निवेश करना होगा। इस राशि में उन्हें 1 लॉट में 32 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल इंवेस्टर्स अधिकतम 1,92,608 रुपये में 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें उन्हें कुल 416 शेयर दिए जाएंगे।
शुरुआती दो दिनों में मिला है सिर्फ 0.36 गुना सब्सक्रिप्शन
बताते चलें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से बहुत ही फीका सपोर्ट मिल रहा है। शुरुआती दो दिनों में इस आईपीओ को सिर्फ 0.36 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला है। यानी ये आईपीओ अभी आधा भी सब्सक्राइब नहीं हुआ है। निवेशकों के फीके सपोर्ट की वजह से ही ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों को कोई तवज्जो नहीं मिल रही है। 28 अक्टूबर को रात 11 बजे तक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर सिर्फ 40 रुपये (8.64 प्रतिशत) के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे। हालांकि, अगर आज कंपनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन बढ़ता है तो जीएमपी प्राइस में भी बढ़ोतरी हो सकती है।



































