Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Arunaya Organics IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस, जानें GMP

Arunaya Organics IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस, जानें GMP

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट किए जाएंगे, उनके शेयर 6 मई को डीमैट अकाउंट में डिपोजिट कर दिए जाएंगे। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 05, 2025 13:23 IST, Updated : May 05, 2025 13:24 IST
एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग 7 मई को निर्धारित की गई है।
Photo:ARUNAYA ORGANICS OFFICIAL WEBSITE एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग 7 मई को निर्धारित की गई है।

अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स आईपीओ का सब्सक्रिप्सन लेने वालों या बोली लगाने वालों के लिए आज अहम दिन है। 5 मई को अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसे लगाए थे तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन भी जान सकते हैं। घर बैठे यह काफी आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2.53 गुना ज्यादा हुआ और अलॉटेड शेयर 6 मई को डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे, जबकि एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग 7 मई को निर्धारित की गई है।

आईपीओ का समझ लीजिए

अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स आईपीओ ₹33.99 करोड़ का बुकबिल्डिंग इश्यू है। इसमें 52.60 लाख शेयरों का नया इश्यू और 6.00 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। प्राइस बैंड ₹58 प्रति शेयर तय किया गया है। एनएसई एसएमई पर संभावित लिस्टिंग तिथि 7 मई, 2025 है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रहा है।

NSE पर स्टेटस ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आईपीओ अलॉटमेंट वेरिफिकेशन स्टेटस पेज पर जाएं
  • "Equity & SME IPO bid details" को सलेक्ट करें।
  • सिंबल चुनने के लिए "ARUNAYA" सलेक्ट करें
  • अब यहां अपना पैन और आवेदन संख्या दर्ज करें
  • "Submit" पर क्लिक करें, आपको स्टेटस मिल जाएगा।

बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर स्टेटस चेक

  • सबसे पहले बिगशेयर सर्विसेज के आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं
  • किसी भी सर्वर लिंक पर क्लिक करें
  • कंपनी चयन में, "अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स" चुनें
  • अपना आवेदन संख्या, लाभार्थी आईडी या पैन दर्ज करें
  • कैप्चा दर्ज करें और "खोजें" पर क्लिक करें

कितना है जीएमपी

इन्वेस्टरगेन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 5 मई, 2025 तक, अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स आईपीओ के लिए जीएमपी शून्य था। अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹58 प्रति शेयर है। यहां एक बात ध्यान में रखें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कोई आधिकारिक मूल्य नहीं है और यह बाजार की अटकलों पर आधारित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement