Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. इस IPO के GMP में दिख रहा जोरदार जंप, लेकिन निवेशक हैं दूर, जानें बोली की आखिरी तारीख

इस IPO के GMP में दिख रहा जोरदार जंप, लेकिन निवेशक हैं दूर, जानें बोली की आखिरी तारीख

एसएमई आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट में 57% सब्सक्राइब किया गया है। अभी तक क्यूआईबी ने पब्लिक इश्यू के लिए बोली नहीं लगाई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 02, 2025 11:15 am IST, Updated : Apr 02, 2025 11:33 am IST
कंपनी का लक्ष्य प्राथमिक बाजार के माध्यम से एसएमई आईपीओ से ₹24 करोड़ से अधिक जुटाना है। - India TV Paisa
Photo:FILE कंपनी का लक्ष्य प्राथमिक बाजार के माध्यम से एसएमई आईपीओ से ₹24 करोड़ से अधिक जुटाना है।

लर्निंग डेवलपमेंट सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस के आईपीओ को लेकर निवेशकों में छह दिन बाद भी बहुत उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि इस आईपीओ के लिए जीएमपी बेहतर स्थिति में दिख रही है। यह आईपीओ 28 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 3 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी के आईपीओ को 1 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे तक कुल मिलाकर 0.80 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। एसएमई आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 100% और गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट में 57% सब्सक्राइब किया गया है। अभी तक क्यूआईबी ने पब्लिक इश्यू के लिए बोली नहीं लगाई है।

कितना चल रहा है GMP

लाइवमिंट के मुताबिक, बुधवार को इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी बढ़ोतरी के साथ ₹14 प्रति शेयर है। अनलिस्टेड मार्केट में इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस के शेयरों में अच्छी तेजी है। जीएमपी में यह तेजी यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹14 प्रति शेयर ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं। इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी को ध्यान में रखते हुए, कंपनी के इक्विटी शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹93 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो कि ₹79 प्रति शेयर के आईपीओ मूल्य से ₹17.7% अधिक है।

इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस आईपीओ

कंपनी का लक्ष्य प्राथमिक बाजार के माध्यम से एसएमई आईपीओ से ₹24 करोड़ से अधिक जुटाना है। आईपीओ का अलॉटमेंट 7 अप्रैल को फाइनल जाने की संभावना है, जबकि कंपनी के इक्विटी शेयरों को 8 अप्रैल को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड किए जाने की उम्मीद है। यह एसएमई आईपीओ पूरी तरह से 31.28 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है। इनमें से 1,60,000 शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हैं, 7,04,001 शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व हैं, और 21,07,200 शेयर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए हैं।

आईपीओ का मूल्य बैंड

इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस आईपीओ का मूल्य बैंड ₹75 से ₹79 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी के इस आईपीओ का लॉट साइज 1,600 शेयर है, और खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹1,20,000 है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement