
इंदिरा IVF हॉस्पिटल लिमिटेड ने 3500 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ को फिलहाल बाजार में लॉन्च करने की योजना टाल दी है। कंपनी के संस्थापक अजय मुर्डिया पर बॉलीवुड बायोपिक को ध्यान में रखते हुए बाजार में आईपीओ लाने की तैयारी थी। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी कथित तौर पर फिल्म तुमको मेरी कसम की रिलीज के समय को लेकर बाजार नियामक सेबी के साथ परेशानी में पड़ गई। बाजार नियामक सेबी ने कंपनी से आईपीओ लाने की टाइमिंग पर सवाल उठाए।
फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही IPO के लिए किया अप्लाई
खबर के मुताबिक, यह फिल्म, जो मुर्डिया के जीवन और उनके क्लीनिकों की चेन का एक काल्पनिक एडिशन है। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हुई थी। खबर के मुताबिक, कंपनी द्वारा यह घोषणा करने के ठीक एक महीने बाद कि उसने गोपनीय रूप से आईपीओ के लिए अप्लाई किया है। आपको बता दें, विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण इंदिरा एंटरटेनमेंट ने किया है। अजय मुर्डिया के बेटे नितिज और क्षितिज इसके निर्माता हैं।
विस्तृत जानकारी व्यापक जनता को नहीं दी गई
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने इस पर ध्यान दिया था, और बाद में इंदिरा आईवीएफ द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से खुद को बढ़ावा देने के बारे में चिंता जताई थी, जबकि इस प्रस्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी व्यापक जनता को नहीं दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि बायोपिक पर सेबी का नजरिया, और इसकी रिलीज आईपीओ दाखिल करने के बहुत करीब थी, यही वजह है कि कंपनी को प्रस्ताव वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सेबी के पास पेपर दाखिल करने के बाद कहा कंपनी का कहना था
इंदिरा IVF हॉस्पिटल लिमिटेड ने सेबी के पास पेपर दाखिल करने के बाद कहा था कि पहले से दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करने का यह मतलब नहीं है कि कंपनी आईपीओ की पेशकश करेगी। इंदिरा आईवीएफ उन कंपनियों में से एक है, जिन्होंने हाल ही में गोपनीय तरीके से फाइलिंग का विकल्प चुना है। इस मार्ग को चुनने वाली दूसरी कंपनियों में एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला लिमिटेड, स्विगी लिमिटेड आदि शामिल हैं।