
नए आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए एक अपडेट है। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जो लर्निंग और असेसमेंट मार्केट पर केंद्रित वर्टिकल SaaS (सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस) कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास पेपर जमा कराए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी प्री-आईपीओ दौर में 270 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है।
डीआरएचपी में क्या कहा गया है
खबर के मुताबिक, ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, कर्नाटक स्थित कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ 210 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के नए निर्गम और प्रमोटरों - पेदांता टेक्नोलॉजीज और धनंजय सुधन्वा द्वारा 490 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी ने यह ड्राफ्ट पेपर बीते शुक्रवार को फाइल किया है। कंपनी ने कहा है कि अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया जाता है, तो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से जुटाई गई राशि नए ऑफर साइज और/या बिक्री के लिए ऑफर हिस्से से कम हो जाएगी।
जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग भूमि की खरीद और नए भवन के निर्माण और मैसूर में अपनी मौजूदा सुविधा के अपग्रेडेशन और बाहरी विद्युत प्रणालियों के लिए करने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही कंपनी के आईटी बुनियादी ढांचे के अपग्रेडेशन के लिए धन मुहैया कराना और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए भी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल होगा। एक्सेलसॉफ्ट दुनिया भर में उद्यम ग्राहकों के साथ करार के जरिये विविध शिक्षण और मूल्यांकन खंडों में टेक्नोलॉजी-आधारित सॉल्यूशन प्रदान करता है।