Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO लेकर आ सकती हैं IPL फ्रेंचाइजी, $2 बिलियन पर पहुंच सकती हैं इन टीमों की वैल्यूएशन

IPO लेकर आ सकती हैं IPL फ्रेंचाइजी, $2 बिलियन पर पहुंच सकती हैं इन टीमों की वैल्यूएशन

जानकारों का मानना है कि आईपीएल की कुछ टीमें आईपीओ लेकर आ सकती हैं या अनलिस्टेड मार्केट में शेयर बेच सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी आईपीएल की टॉप टीमों की वैल्यूएशन गुजरात टाइटन्स से दोगुना हो सकती है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 26, 2025 14:53 IST, Updated : Feb 26, 2025 14:53 IST
Torrent, Torrent group, Torrent pharma, Torrent power, Torrent investments, gujarat titans, gujarat
Photo:KKR आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों का रेवेन्यू दोगुना से भी ज्यादा हुआ

क्रिकेट की दुनिया में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आईपीएल फ्रेंचाइजी में दिलचस्पी दिखा रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, आरपीएसजी, जेएसडब्ल्यू जैसी दिग्गज कंपनियों के बाद अब टॉरेंट ग्रुप भी आईपीएल में एंट्री करने जा रहा है। पावर और हेल्थ सेक्टर से जुड़ा टॉरेंट ग्रुप 2022 की आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। ये डील करीब 900 मिलियन डॉलर की भारी-भरकम कीमत में होगी।

कैश फ्लो और फैन बेस पर निर्भर करती है वैल्यूएशन

जानकारों का मानना है कि अगर 2022 में आई गुजरात टाइटन्स की वैल्यू इतना ज्यादा हो सकती है तो बाकी प्रमुख टीमों की वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर तक हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के जानकार बताते हैं कि आईपीएक की प्रमुख टीमों गुजरात टाइटन्स की तुलना में 1.5 से 2 गुना ज्यादा वैल्यू प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि, ये उनके कैश फ्लो और फैन बेस पर निर्भर करता है।

पैसा जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आ सकती हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी

जानकारों का मानना है कि आईपीएल की कुछ टीमें आईपीओ लेकर आ सकती हैं या अनलिस्टेड मार्केट में शेयर बेच सकती हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी आईपीएल की टॉप टीमों की वैल्यूएशन गुजरात टाइटन्स से दोगुना हो सकती है। जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की वैल्यू GT से 1.5 गुना हो सकती है।

ग्लोबल ब्रैंड बन रही हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी

एक अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट की दुनिया में आगे बढ़ते हुए भारत से बाहर कदम निकाले हैं और उन्होंने विदेशी क्रिकेट लीग में भी टीमों का अधिग्रहण किया है, जिससे वे न सिर्फ अब ग्लोबल ब्रैंड बन रहे हैं बल्कि अपनी ब्रैंड वैल्यू भी मजबूत कर रहे हैं। रिलायंस, सन टीवी नेटवर्क, आरपीएसजी ग्रुप, जेएसडब्ल्यू जीएमआर और शाहरुख खान की नाइट राइडर्स के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका, यूएई, इंग्लैंड और अमेरिका की क्रिकेट लीग की भी फ्रेंचाइजी हैं।

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों का रेवेन्यू दोगुना से भी ज्यादा हुआ

कई कंपनियों ने आईपीएल ब्रैंड की वैल्यूएशन $10 बिलियन से ज्यादा आंकी है। इन कंपनियों में हौलिहान लोकी, ब्रांड फाइनेंस और डी एंड पी एडवाइजरी शामिल हैं, जिनका अनुमान है कि 2024 में आईपीएल की वैल्यूएशन $10 बिलियन से $16 बिलियन तक रही होगी। टोफ्लर के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक, आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी का कुल रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में दोगुना से भी ज्यादा होकर 6797 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 3082 करोड़ रुपये था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement