भारतीय शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच चुका है और निवेशकों का मूड बुलिश है। इसी बीच, प्राइमरी मार्केट एक बार फिर बड़े लेवल की हलचल के लिए तैयार है। आने वाले दो महीनों में पांच दिग्गज कंपनियों के IPO लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनसे करीब 35,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इन कंपनियों में लेंसकार्ट, ग्रो, पाइन लैब्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी और बोट जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं। यह लिस्टिंग सीरीज सितंबर और अक्टूबर में हुए सफल IPO सीजन के बाद बाजार में नई जान फूंकने वाली है। खास बात यह है कि ये ऑफर ऐसे समय आ रहे हैं जब निफ्टी 50 लगभग 3% चढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है।
IPO मार्केट में फिर से रौनक
साल 2025 में अब तक कंपनियों ने IPO के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे बेहतर प्रदर्शन है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, स्थिर आर्थिक माहौल और मजबूत लिक्विडिटी ने इस रफ्तार को बनाए रखा है। मार्केट एनालिस्ट नितिन जैन का कहना है कि मार्केट में निवेशकों की रुचि बनी हुई है, लेकिन अब फोकस मुनाफे और वैल्यूएशन पर शिफ्ट हो रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 11,600 करोड़ रुपये का IPO शानदार रहा, लेकिन टाटा कैपिटल के 15,500 करोड़ रुपये इश्यू की ठंडी लिस्टिंग ने निवेशकों को यह याद दिलाया कि केवल सेंटिमेंट से मुनाफा नहीं मिलता।
कौन-कौन आ रहा बाजार में
- Lenskart- 8,000 करोड़ रुपये का IPO नवंबर की शुरुआत में आने की संभावना। कंपनी छोटे शहरों में विस्तार और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर ध्यान देगी।
- Groww- ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म 7,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी के पास 1 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं।
- Pine Labs, ICICI Prudential AMC और boAt- ये कंपनियां भी दिसंबर से पहले अपने इश्यू लाने की तैयारी में हैं।
निवेशकों के लिए संकेत
बाजार में पैसा तो है, लेकिन निवेशक अब ज्यादा सोच-समझकर चुन रहे हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि केवल वे ही IPO लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत और प्रॉफिटेबिलिटी स्पष्ट है। ब्रोकरेज हाउस कोटक इक्विटीज के मुताबिक, अगले साल तक करीब 200 कंपनियां 35 बिलियन डॉलर (2.9 लाख करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में हैं। यह साबित करता है कि भारत अभी भी दुनिया के सबसे एक्टिव IPO मार्केट्स में से एक है।






































