Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्तेभर में सोना 450 रुपए सस्ता होकर 32000 के नीचे आया, चांदी का भाव भी घटा

हफ्तेभर में सोना 450 रुपए सस्ता होकर 32000 के नीचे आया, चांदी का भाव भी घटा

घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं कीम मांग में गिरावट और विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने की कीमतों में 450 रुपए की गिरावट आई है और भाव 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया है। इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी हफ्तेभर में 200 रूपये की गिरावट के साथ 41,200 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 20, 2018 11:14 IST
Gold price fall by Rs 450 during the week to below Rs 32000 in Delhi Bullion Market- India TV Paisa

Gold price fall by Rs 450 during the week to below Rs 32000 in Delhi Bullion Market

नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं कीम मांग में गिरावट और विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोने की कीमतों में 450 रुपए की गिरावट आई है और भाव 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया है। इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी हफ्तेभर में 200 रूपये की गिरावट के साथ 41,200 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के कारण विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,291.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग घटने के कारण सोने की कीमतें प्रभावित हुई। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप कमजोर शुरुआत हुई और सप्ताहांत में यह 450 - 450 रुपए की गिरावट दर्शाता क्रमश: 31,950 रुपए और 31,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सीमित गतिविधियों वाले कारोबार के दौरान गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर ही पूर्ववत बंद हुई। 

लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 200 रुपए की गिरावट दर्शाता 41,200 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 345 रपए की गिरावट के साथ 40,195 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement