Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे

इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे

इन्फोसिस के फाउंडर्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे है। माना जा रहा है कि फाउंडर्स ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकते हैं।

Ankit Tyagi
Published : Jun 09, 2017 10:36 am IST, Updated : Jun 09, 2017 10:36 am IST
इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे- India TV Paisa
इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे

नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे है। माना जा रहा है कि फाउंडर्स ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील कई चरणों में पूरी हो सकती है। हालांकि, नारायण मूर्ति ने हिस्सा बेचने की खबर से इनकार किया है। नारायण मूर्ति और उनके परिवार का इंफोसिस में 3.44 फीसदी हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि फाउंडर्स का इंफोसिस में 12.75 फीसदी हिस्सा है और इसका वैल्युएशन करीब 28,000 करोड़ रुपए के आसपास है। यह भी पढ़े:

इंफोसिस ने छंटनी पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा खबरों को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया इस साल करेंगे 20,000 नियुक्तियां

क्यों बेचना चाहते है हिस्सेदारी

फाउंडर्स इंफोसिस के पिछले 3 साल के प्रदर्शन से नाखुश हैं। फाउंडर्स, मैनेजमेंट और बोर्ड के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। फरवरी में सीईओ विशाल सिक्का और नारायण मूर्ति में विवाद सामने आया था। नारायण मूर्ति ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए थे। नारायण मूर्ति ने सीनियर एक्जिक्यूटिव की ऊंची सैलरी पर सवाल उठाए थे।यह भी पढ़े:  नारायण मूर्ति ने दिया IT इंडस्‍ट्री में छंटनी रोकने का आइडिया, वरिष्‍ठ अधिकारियों की सैलरी में हो कटौती

फाउंडर्स के पास है 12.75 फीसदी हिस्सेदारी

शेयर पर होगा असर

इन्फोसिस के सह-संस्थापकों मूर्ति, निलेकणी, क्रिस गोपालकृष्णन, एसडी शिबूलाल और के दिनेश के पास कंपनी की न तो कार्यकारी और न ही कोई गैर-कार्यकारी जिम्मेदारी है। फिर भी आईटी सेक्टर के लिए कारोबारी अनिश्चितताओं के दौर में उनका इन्फोसिस से अपना वास्ता पूरी तरह खत्म कर लेने से कंपनी के शेयर कमजोर हो सकते हैं। यह भी पढ़े: Infosys के CEO विशाल सिक्का का वेतन FY17 में 67% घटा, फि‍र भी कर्मचारियों के औसत वेतन से 283 गुना है अधिक

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement