Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नव संवत के पहले सत्र में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी में 64 अंकों की गिरावट

नव संवत के पहले सत्र में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी में 64 अंकों की गिरावट

विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ।

Manish Mishra
Published : Oct 20, 2017 10:07 am IST, Updated : Oct 20, 2017 10:07 am IST
नव संवत के पहले सत्र में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी में 64 अंकों की गिरावट- India TV Paisa
नव संवत के पहले सत्र में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक और निफ्टी में 64 अंकों की गिरावट

मुंबई नव संवत 2074 के पहले सत्र में प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही। संवत की शुरुआत के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूत होकर 32,656.75 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान निवेशकों के नया खाता खोलने के लिए की गई सांकेतिक खरीद के कारण यह 32,663.06 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, यूरोपीय बाजारों के गिरकर खुलने और मुनाफावसूली के लिए हुई बिकवाली के कारण यह 32,319.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार की समाप्ति पर अंतत: सेंसेक्स 194.39 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 32,389.96 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 49.29 अंक लुढ़क गया था।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 रुपए के वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इसी तरह 10,211.95 अंक के उच्चतम स्तर और 10,123.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 64.30 अंक यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ। पिछले संवत 2073 में सेंसेक्स कुल 4,642.84 अंक यानी 16.61 प्रतिशत मजबूत हुआ था। निफ्टी 1,572.85 अंक यानी 18.20 प्रतिशत की बढ़त लेने में कामयाब रहा था।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने फायदे में खाता खोलने को लेकर मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजार लुढ़क गए। इसके अलावा यूरोपीय बाजारों के स्पेन के राजनीतिक संकट गहराने से कमजोर शुरुआत करने से भी इनके पर दबाव रहा। मुहूर्त कारोबार में बीएसई में बैंकिंग, धातु, पीएसयू, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, पावर, तेल एवं गैस, ऑटो, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स, हेल्थकेयर, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी के शेयरों में गिरावट रही। दोनों प्रमुख शेयर बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर कल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : कैंसिल हुए टिकटों से रेलवे ने की जबरदस्‍त कमाई, चार्ट बनने के बाद निरस्‍त हुए टिकटों से कमाए 73 करोड़ रुपए

वैश्विक स्तर पर फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.63 प्रतिशत, पेरिस का सीएसी 40 0.54 प्रतिशत और लंदन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 1.92 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement