Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 130 अंक टूटा, निफ्टी में 40 अंक का नुकसान, PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी

सेंसेक्स 130 अंक टूटा, निफ्टी में 40 अंक का नुकसान, PSU बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.50 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 10,114.75 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 10,207.85 से 10,105.40 अंक के दायरे में रहा।

Reported by: India TV Paisa Desk
Published : March 22, 2018 16:51 IST
Sensex and Nifty- India TV Paisa
Sensex and Nifty falls on Selling in PSU Bank Shares

नई दिल्ली। रीयल्टी, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी, वाहन तथा बैंकिंग शेयरों में उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 130 अंक टूट गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतेरी के बाद वैश्चिक बाजारों में नरमी का रुख रहा, जिससे यहां भी धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,206.99 अंक पर मजबूती के रुख से खुलने के बाद 33,281.77 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में यह नकारात्मक दायरे में आया और इसने 32,963.31 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स129.91 अंक या0.39 प्रतिशत के नुकसान से33,006.27 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.50 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 10,114.75 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 10,207.85 से 10,105.40 अंक के दायरे में रहा। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स213.06 अंक चढ़ा था। ब्रोकरों ने कहा कि यूरोपीय बाजारों की कमजोरी के साथ शुरुआत और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख रहा। 

रीयल्टी, पूंजीगत सामान, प्रौद्योगिकी, वाहन, पीएसयू, आईटी, बिजली और बैंकिंग शेयर दबाव में रहे। इनमें1.28 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से98.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने197.78 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement