Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आया, निफ्टी भी 35 अंक फिसला 

सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आया, निफ्टी भी 35 अंक फिसला 

बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला रहा और सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 26,375 अंक के स्‍तर पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: December 19, 2016 18:14 IST
सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आया, निफ्टी भी 35 अंक फिसला - India TV Paisa
सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर पर आया, निफ्टी भी 35 अंक फिसला 

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला रहा और सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 26,375 अंक के स्‍तर पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा बिकवाली से बाजार धारणा कमजोर हुई। क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी से बाजार धारणा प्रभावित हुई। क्रूड ऑयल इस समय 55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें : 

बाजार में दिन भर रहा गिरावट का दौर  

  • बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज दिनभर नुकसान के दायरे में रहा।
  • कारोबार के दौरान यह 26,340.38 अंक के निचले स्तर तक आया।
  • अंत में यह 114.86 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान के साथ 26,374.70 अंक पर बंद हुआ।
  • यह सात दिसंबर के बाद इसका सबसे निचला स्तर है।
  • इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 208.26 अंक टूटा था।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.10 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान के साथ 8,104.35 अंक पर बंद हुआ।
  • कारोबार के दौरान यह 8,094.85 अंक के निचले स्तर तक आ गया था।
  • एशियाई बाजार के कमजोर संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी धारणा प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें : 

जियोजित बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा

घरेलू बाजार तीसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे कमजोर रहने, मार्च तिमाही में और सुस्ती तथा GST के टाले जाने की संभावना को लेकर आशंकित है।

सेंसेक्‍स के 30 में 21 शेयरों में गिरावट

  • एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे अधिक 2.35 प्रतिशत की गिरावट आई।
  • सनफार्मा का शेयर 2.30 प्रतिशत टूट गया।
  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 नुकसान में रहे।
  • एक के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

इन दिग्‍गज शेयरों में भी आई गिरावट

सेंसेक्स के अन्य शेयरों में HDFC 1.58 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.56 प्रतिशत, अडाणी पोट्र्स 1.32 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.32 प्रतिशत, SBI 1.27 प्रतिशत, Axis बैंक 1.11 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.06 प्रतिशत तथा L&T 1.02 प्रतिशत नीचे आ गये। वहीं दूसरी ओर GAIL का शेयर 2.23 प्रतिशत चढ़ गया।

ICICI बैंक में 0.51 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.43 प्रतिशत और सिप्ला में 0.43 प्रतिशत की बढ़त रही।

सेक्‍टरों का हाल

विभिन्न सेक्‍टरों में कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स 1.24 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा 0.85 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.84 प्रतिशत, धातु 0.79 प्रतिशत, रीयल्टी 0.69 प्रतिशत, वाहन 0.59 प्रतिशत तथा बैंकिंग 0.27 प्रतिशत नीचे आया।

विदेशी बाजार का हाल

शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गत शुक्रवार को 90.36 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। बाजार में कुल 1,552 शेयर नुकसान में रहे, 1,077 लाभ में तथा 191 स्थिर रुख के साथ बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement