Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI के फैसले से पहले बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक उछला, IIFL समेत इन शेयरों में बड़ा उछाल

RBI के फैसले से पहले बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक उछला, IIFL समेत इन शेयरों में बड़ा उछाल

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक उछला।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: June 07, 2017 9:24 IST
RBI के फैसले से पहले बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक उछला, IIFL समेत इन शेयरों में बड़ा उछाल- India TV Paisa
RBI के फैसले से पहले बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक उछला, IIFL समेत इन शेयरों में बड़ा उछाल

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। चौतरफा खरीदारी के चलते दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी ऊपर है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 31270 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  20 अंक की तेजी के साथ 9656 के स्तर पर है। आपको बता दें कि आज के कारोबार में मिडकैप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। खासकर IIFL होल्डिंग्स 5 फीसदी, एडलवाइज 3 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 3 फीसदी, वेदांता और GMDC 2 फीसदी ऊपर है। यह भी पढ़े: RBI आज करेगी ब्याज दरों पर फैसला, रेट कट की उम्मीद नहीं, कमेंट्री पर टिकी निगाहें

RBI के फैसले पर टिकीं बाजार की नजरें

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि बाजार की नजरें अब RBI पॉलिसी पर टिकी है।अगर क्रेडिट पॉलिसी अनुमान के मुताबिक पेश किया जाता है तो बुधवार के सत्र में निफ्टी 9700 के ऊपरी स्तर पर क्लोजिंग दे सकता है और अगर अनुमान के मुताबिक नहीं होता तो बाजार में 100-200 प्वाइंटस तक की गिरावट आ सकती है। लेकिन यह गिरावट केवल बाजार की उतार-चढ़ाव कहलाएगी।हालांकि, इस बार रेट कट की खासा संभावनाएं नहीं है। हां, लेकिन RBI की कमेंट्री पर नजर रहेगी।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

अब क्या करें निवेशक

मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन कहते है कि बाजार के मूमेंटम में निवेश करें। इस बाजार में अगर फंडामेंटल के लिहाज से खरीदारी करनी है तो काफी कम शेयर बाजार में मौजूद हैं। लेकिन फंडामेंटल के लिहाज से निवेश करते हैं तो कम से कम 3 साल का नजरिया रख खरीदारी करें अन्यथा बाजार की मूमेंट में निवेश करने की सलाह होगी। यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्‍छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement