Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 400 और निफ्टी 126 अंक लुढ़का, पेज इंडस्ट्रीज और मन्नापुरम फाइनेंस 7 फीसदी टूटा

सेंसेक्स 400 और निफ्टी 126 अंक लुढ़का, पेज इंडस्ट्रीज और मन्नापुरम फाइनेंस 7 फीसदी टूटा

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:45 AM) 400 अंक और निफ्टी 126 अंक लुढ़क गया है। साथ ही, मन्नापुरम, पेज इंडस्ट्रीज में 7% नीचे है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: November 11, 2016 10:41 IST
सेंसेक्स 400 और निफ्टी 126 अंक लुढ़का, पेज इंडस्ट्रीज और मन्नापुरम फाइनेंस 7 फीसदी टूटा- India TV Paisa
सेंसेक्स 400 और निफ्टी 126 अंक लुढ़का, पेज इंडस्ट्रीज और मन्नापुरम फाइनेंस 7 फीसदी टूटा

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी डॉलर में मजबूती से ग्लोबल करेंसी समेत रुपए में आई कमजोरी से घरेलू बाजार पर दबाव है। इस कमजोरी में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:45 AM) 400 अंक और निफ्टी 126 अंक लुढ़क गया है। साथ ही, मिडकैप कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर में 7% की गिरावट है।

पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट

  • एनएसई पर फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
  • पीएसयू इंडेक्स में 1.19 फीसदी की और फार्मा इंडेक्स में 0.50 फीसदी की मजबूती है।
  • एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
  • शुरूआती कारोबार में रियल्टी इंडेक्स 2.82 फीसदी तक टूटे हैं।
  • ऑटो इंडेक्स में 1.57 फीसदी की गिरावट है।
  • मेटल इंडेक्स 0.92 और मीडिया इंडेक्स 1.50 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

50 में से 46 शेयरों में भारी गिरावट

  • एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
  • सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, HCL टेक, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एशियन पेंट्स में 5 फीसदी तक की गिरावट है।
  • टाटा स्टील, एसबीआई, सन फार्मा और बैंक ऑफ बड़ौदा में 6 फीसदी तक का उछाल है।

एक्सपर्ट की राय

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार में फिलहाल खरीदारी या बिकवाली के लिए थोड़ा इंतजार करने में समझदारी होगी। मजबूत डॉलर इंडेक्स से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। ऐसे में जब तक बाजार क्लोजिंग बेसिस पर 8400 को होल्ड कर रहा है तब तक घबराने की बात नहीं है।

रुपए में 52 पैसे की बड़ी गिरावट

  • शुरुआती कारोबार में रुपए में भारी गिरावट देखी गई।
  • रुपया 29 अगस्त के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर खुला।
  • डॉलर के मुकाबले 52 पैसे टूटकर रुपया 67.15 के स्तर पर पहुंच गया।
  • हालांकि बाद में रुपया कुछ संभला है।
  • गुरुवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 66.63 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement