Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 40 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 40 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 28890 पर और निफ्टी 40 अंक बढ़कर 8918 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में NSE पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान है।

Ankit Tyagi
Published : Mar 01, 2017 09:26 am IST, Updated : Mar 01, 2017 09:26 am IST
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 40 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान- India TV Paisa
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 150 और निफ्टी 40 अंक उछला, सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी लौटी है। शुरूआती कारोबार में दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स आधा फीसदी तक बढ़ गए है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 28890 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक बढ़कर 8918 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में NSE पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान है।

यह भी पढ़े: देश के सबसे बड़े निवेशक ने इन 15 कंपनियों में बेचे 56,000 करोड़ रुपए के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

आनेवाले इवेंट पर बाजार की नजर

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा का कहना है कि अगर बाजार 8850 के स्तर आसपास सपोर्ट नहीं लेता तो बाजार में 8750 के स्तर भी देखने को मिल सकते है। लेकिन इस तरह का माहौल आनेवाले इवेंट पर अधिक निर्भर करता है। जिस तरह से जीडीपी ग्रोथ में बढ़त हुई है उससे बाजार को सहारा मिल सकता है। हालांकि, सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार पंजाब को छोड़ बीजेपी अन्य राज्यों में आगे चल रही है यह खबर भी बाजार के लिए सहारा देने का काम कर सकती है।

यह भी पढ़े: Right Turn: टॉप स्पीड में दौड़ेंगे इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अब क्या करें निवेशक

  • एचआरबीवी क्लाइंट के टी एस हरिहर का कहना है कि ऑटो सेक्टर में नोटबंदी के बाद जिस तरह से रिस्क था वह कम हो गया है। लेकिन आनेवाले समय में अभी इस सेक्टर में थोड़ा रिकवरी आने में देरी नजर आ रही है। लिहाजा लंबी अवधि के लिए फॉर व्हीलर और छोटी अवधि के लिए टू व्हीलर में खरीदारी करने की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।
  • एचपीसीएल और ओएनजीसी के डील की जिस तरह से संभावनाएं बनी हुई है वह बैकडोर इन्वेस्टमेंट है। एचपीसीएल प थोड़ा दबाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े:  Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement