Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 276 और निफ्टी 87 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 276 और निफ्टी 87 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: August 23, 2017 17:15 IST
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 276 और निफ्टी 87 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद- India TV Paisa
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 276 और निफ्टी 87 अंकों की बढ़त के साथ हुए बंद

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 276 अंक और सुधरा। इंफोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयरों में मजबूती से भी बाजार की धारणा को बल मिला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी एक बार फिर 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख तथा लगातार चले लिवाली के कारण शेयर बाजार में बढ़त रही। इसके अलावा हालिया नुकसान वाले इंफोसिस के शेयर में लिवाली गतिविधियां देखने को मिलीं। बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे।

यह भी पढ़ें : जल्‍द ही आपके हाथों में होगा 200 रुपए का नया नोट, वित्‍त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे समय सकारात्मक दायरे में रहने के बाद 31,593.39 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा। अंत में यह 276.16 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,568.01 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 33 अंक के हल्के सुधार के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 86.95 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,852.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 9,857.90 अंक का उच्च स्तर तथा 9,786.75 अंक का निचला स्तर भी छुआ।

यह भी पढ़ें : सहारा ने अमेरिका स्थित प्लाजा होटल को बेचने के लिए JLL को किया नियुक्‍त, 3200 करोड़ रुपए मिलने की है उम्‍मीद

डॉ रेड्डीज का शेयर 2.25 प्रतिशत चढ़ गया। इंफोसिस का शेयर आज नंदन नीलेकणि के कंपनी के प्रमुख पद पर लौटने की अटकलों के बीच 1.98 प्रतिशत चढ़कर 894.50 रुपए पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement