नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बाजार इस तेजी में निफ्टी पहली बार 9100 के ऊपर खुला है। वहीं, बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स अब तक के सबसे उच्चतम स्तर (All Time High) पर पहुंच गया है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 210 अंक बढ़कर 29604 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक बढ़कर 9150 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है दरें
अब आगे क्या
एचडीएफसी सिक्युरिटी के हेड वी के शर्मा का कहना है कि
मुताबिक यदि यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होती तो घरेलू बाजारों के लिए चिंता की बात हो सकती थी। साथ ही, फेड की ओर से इस साल मौजूदा बढ़ोतरी के बाद सिर्फ 2 बार और ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। लिहाजा घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी में 9125 के ऊपर जाकर ठहराव आता है तो अच्छी तेजी मुमकिन हो सकती है। बाजार की तेजी में लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहेगा।
यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई
निफ्टी के सभी 50 शेयरों में खरीदारी का रुझान
- निफ्टी के 50 में से सभी 50 शेयरों में खरीदारी का रुझान है। पांच सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, एचयूलएल और अंबुजा सीमेंट्स 1-2 फीसदी तक उछल गया है।
यह भी पढ़े: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 महीने की ऊंचाई पर, 30 पैसे के उछाल के साथ 65.40 पर खुला



































