Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Mutual Fund निवेशकों के लिए बड़ी खबर, MF कंपनियों ने इन 9 मिडकैप स्टॉक्स से निकाला सारा पैसा

Mutual Fund निवेशकों के लिए बड़ी खबर, MF कंपनियों ने इन 9 मिडकैप स्टॉक्स से निकाला सारा पैसा

मिड कैप शेयरों में जारी विनाशकारी गिरावट को देखते हुए 6 म्यूचुअल फंड ने 9 अलग-अलग मिड कैप स्टॉक्स से पैसा निकाल लिया है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने जनवरी में टाटा केमिकल्स के 37.17 शेयरों को बेचकर पैसा निकाल लिया। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पर्सिस्टेंट सिस्टम के करीब 1.52 लाख शेयर बेच दिए हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 17, 2025 9:24 IST, Updated : Feb 17, 2025 9:25 IST
mutual fund, mutual fund schemes, sip, hdfc mutual fund, axis mutual fund, sbi mutual fund, icici pr
Photo:INDIA TV एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने टाटा केमिकल्स के सभी शेयर बेचे

Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार में लगातार विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। सितंबर 2024 से जारी ये गिरावट कई महीनों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मार्केट में जारी इस गिरावट के वजह से जहां एक तरफ निवेशकों का स्टॉक पोर्टफोलियो बर्बाद हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड निवेशकों का भी पोर्टफोलियो तबाह हो गया है। पिछले कुछ दिनों में मिड कैप स्टॉक्स में भी अंधाधुंध गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में कई म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मिड कैप स्टॉक्स से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।

6 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 9 शेयरों से निकाले पैसे

हमारे पास ऐसी 6 म्यूचुअल फंड कंपनियों के बारे में जानकारी है, जिन्होंने 9 अलग-अलग मिड कैप स्टॉक्स से 20-30 या 40-50 प्रतिशत नहीं बल्कि सारा पैसा निकाल लिया है। आइए इस बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने टाटा केमिकल्स के सभी शेयर बेचे

मिड कैप शेयरों में जारी विनाशकारी गिरावट को देखते हुए 6 म्यूचुअल फंड ने 9 अलग-अलग मिड कैप स्टॉक्स से पैसा निकाल लिया है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने जनवरी में टाटा केमिकल्स के 37.17 शेयरों को बेचकर पैसा निकाल लिया। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पर्सिस्टेंट सिस्टम के करीब 1.52 लाख शेयर बेच दिए हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने टाटा टेक्नोलॉजी के 5.64 लाख शेयर बेचकर पैसा निकाल लिया है। 

जी एंटरटेनमेंट और आईआरसीटीसी के शेयर भी बिके

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने जी एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आईआरसीटीसी के शेयर बेचकर सारे पैसे निकाल लिए हैं। इस म्यूचुअल फंड हाउस ने जी एंटरटेनमेंट के 1.78 करोड़ शेयर और आईआरसीटीसी के 7.64 लाख शेयर बेचे हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड ने जनवरी में पूनावाला फिनकॉर्प के 1.47 करोड़ शेयर, रामको सीमेंट के 9.94 लाख शेयर बेच दिए हैं। इसके अलावा, इस कंपनी ने ग्लैंड फार्मा से भी पैसा निकाल लिया है। जबकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने इंडियन होटल्स के 7.34 लाख शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement