
Mutual Funds: भारतीय शेयर बाजार में लगातार विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। सितंबर 2024 से जारी ये गिरावट कई महीनों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मार्केट में जारी इस गिरावट के वजह से जहां एक तरफ निवेशकों का स्टॉक पोर्टफोलियो बर्बाद हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड निवेशकों का भी पोर्टफोलियो तबाह हो गया है। पिछले कुछ दिनों में मिड कैप स्टॉक्स में भी अंधाधुंध गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में कई म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मिड कैप स्टॉक्स से पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
6 म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 9 शेयरों से निकाले पैसे
हमारे पास ऐसी 6 म्यूचुअल फंड कंपनियों के बारे में जानकारी है, जिन्होंने 9 अलग-अलग मिड कैप स्टॉक्स से 20-30 या 40-50 प्रतिशत नहीं बल्कि सारा पैसा निकाल लिया है। आइए इस बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने टाटा केमिकल्स के सभी शेयर बेचे
मिड कैप शेयरों में जारी विनाशकारी गिरावट को देखते हुए 6 म्यूचुअल फंड ने 9 अलग-अलग मिड कैप स्टॉक्स से पैसा निकाल लिया है। एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने जनवरी में टाटा केमिकल्स के 37.17 शेयरों को बेचकर पैसा निकाल लिया। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पर्सिस्टेंट सिस्टम के करीब 1.52 लाख शेयर बेच दिए हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने टाटा टेक्नोलॉजी के 5.64 लाख शेयर बेचकर पैसा निकाल लिया है।
जी एंटरटेनमेंट और आईआरसीटीसी के शेयर भी बिके
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने जी एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आईआरसीटीसी के शेयर बेचकर सारे पैसे निकाल लिए हैं। इस म्यूचुअल फंड हाउस ने जी एंटरटेनमेंट के 1.78 करोड़ शेयर और आईआरसीटीसी के 7.64 लाख शेयर बेचे हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड ने जनवरी में पूनावाला फिनकॉर्प के 1.47 करोड़ शेयर, रामको सीमेंट के 9.94 लाख शेयर बेच दिए हैं। इसके अलावा, इस कंपनी ने ग्लैंड फार्मा से भी पैसा निकाल लिया है। जबकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने इंडियन होटल्स के 7.34 लाख शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए हैं।