Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश- टाटा मोटर्स, टाइटन समेत टाटा ग्रुप के ये प्रमुख शेयर धड़ाम

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश- टाटा मोटर्स, टाइटन समेत टाटा ग्रुप के ये प्रमुख शेयर धड़ाम

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के साथ हुए इस हादसे के बाद शेयर बाजार में लिस्ट टाटा की अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jun 12, 2025 15:18 IST, Updated : Jun 12, 2025 15:18 IST
ahmedabad, ahmedabad plane, ahmedabad crash, plane crash ahmedabad, plane crash today, plane crash i
Photo:TATA एविएशन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दोपहर 1.10 बजे टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। बताते चलें कि टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के साथ हुए इस हादसे के बाद शेयर बाजार में लिस्ट टाटा की अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स में शामिल ग्रुप की प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स, टाइटन, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

एविएशन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट

गुरुवार को दोपहर करीब 03.10 बजे बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 716.00 रुपये, टाइटन के शेयर 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3456.00 रुपये, टाटा स्टील 2.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 152.95 रुपये और टीसीएस के शेयर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3433.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इनके अलावा, देश की प्रमुख एविएशन कंपनी इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) के शेयर 2.36 प्रतिशत (133.20 रुपये) की गिरावट के साथ 5499.50 रुपये और स्पाइसजेट के शेयर 1.06 प्रतिशत 0.48 रुपये की गिरावट के साथ 45.01 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 787-8 था

बताते चलें कि आज हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, एक बोइंग 787-8 विमान था, जिसमें बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास की कुल 254 से लेकर 267 सीट होती हैं। अहमदाबाद से 1.10 बजे टेक-ऑफ होने के बाद इस विमान को करीब 9 घंटे की यात्रा के बाद 10.45 बजे लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हादसे के समय विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे। इतना ही नहीं, ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement