Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर मार्केट में बड़ी रिकवरी, Sensex 566 अंक उछला, लेकिन मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हुई जबरदस्त पिटाई

शेयर मार्केट में बड़ी रिकवरी, Sensex 566 अंक उछला, लेकिन मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हुई जबरदस्त पिटाई

हालांकि, दूसरी ओर आज भी मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की भयंकर पिटाई हुई। कारोबार के दौरान एक समय मिड कैप इंडेक्स 1500 अंक तक टूट गया लेकिन बाद में रिकवरी आई। बाजार बंद होने पर मिडकैप इंडेक्स 516.19 अंक गिरकर बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 22, 2025 15:35 IST, Updated : Jan 22, 2025 15:46 IST
BSE Sensex
Photo:FILE बीएसई सेंसेक्स

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने और विदेशी निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली के बीच आज भारतीय शेयर बाजार दिनभर के बड़े उतार-चढ़ाव के बाद संभलने में कामयाब रहे। बाजार बंद होने पर दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 566.63 अंक उउछलकर 76,404.99 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 130.70 अंकों की तेजी के साथ 23,155.35 अंक पर पहुंच गया। बाजार को आज सहारा देने में आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स की अहम भूमिका रही। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, सन फार्मास्युटिकल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर फायदे में रहे। हालांकि, दूसरी ओर आज भी मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की भयंकर पिटाई हुई। कारोबार के दौरान एक समय मिड कैप इंडेक्स 1500 अंक तक टूट गया लेकिन बाद में रिकवरी आई। बाजार बंद होने पर मिडकैप इंडेक्स 516.19 अंक गिरकर बंद हुआ। 
 

विदेशी निवेशकों की बिकवाली 

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को हरे निशान के साथ खुला था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत चढ़कर 79.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

बाजार को लेकर एक्सपर्ट का क्या कहना?

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखी गई। निफ्टी 131 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 567 अंक ऊपर रहा। सेक्टरों में, आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही, जबकि रियल्टी इंडेक्स में 4.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। तकनीकी रूप से, इंट्राडे करेक्शन के बाद, बाजार को 23000/75850 के पास सपोर्ट मिला और तेजी से वापस उछाल आया। हालांकि, बाजार का अल्पकालिक रुझान कमजोर बना हुआ है। डे ट्रेडर्स के लिए, 23000/75850 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन के रूप में कार्य करेगा। अगर इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तो पुलबैक फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। उच्च स्तर पर, बाजार 23250-23325/76700-76900 की सीमा में वापस उछाल सकता है। इसके विपरीत, यदि यह 23000/75850 से नीचे गिरता है तो भावना बदल सकती है और यह 22900-22880/75600-75500 तक गिर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement