Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमत में ₹2,700 की जोरदार उछाल, नई फ्रेश ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी की कीमत भी हुई रॉकेट

सोने की कीमत में ₹2,700 की जोरदार उछाल, नई फ्रेश ऊंचाई पर पहुंचा, चांदी की कीमत भी हुई रॉकेट

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते सोमवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने की कीमतें पहली बार 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 06, 2025 04:06 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 08:48 pm IST
स्टोर पर सोने के आभूषण का ट्राई करती महिला।- India TV Paisa
Photo:PTI स्टोर पर सोने के आभूषण का ट्राई करती महिला।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में ₹2,700 की बड़ी उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही सोना ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को ₹1,20,600 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वहीं स्थानीय बुलियन मार्केट में 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी ₹2,700 की तेजी दर्ज की गई और यह ₹1,22,700 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी नए शिखर पर 

चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई। यह सफेद धातु 7,400 रुपये उछलकर 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना लगभग 2 प्रतिशत बढ़कर 3,949 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। 58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 48.75 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

घरेलू वायदा कारोबार में सोना पहली बार  ₹1.20 लाख के पार

पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते सोमवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने की कीमतें पहली बार 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनाव भी सुरक्षित निवेश वाली इस परिसंपत्ति की मांग को बढ़ा रहे हैं।

एमसीएक्स पर भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 1,962 रुपये या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 1,20,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह, फरवरी 2026 अनुबंध में भी तेजी सातवें सत्र तक जारी रही, जो 2,017 रुपये या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 1,21,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह पीली धातु वायदा में 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम या 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement