Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ₹401 करोड़ रुपये की खरीदारी, Goldman Sachs ने इस भारतीय कंपनी के 7.28 लाख शेयर खरीदे

₹401 करोड़ रुपये की खरीदारी, Goldman Sachs ने इस भारतीय कंपनी के 7.28 लाख शेयर खरीदे

गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपये के भाव पर बीएसई के 7.28 शेयर खरीदे हैं। बताते चलें कि बुधवार को एनएसई पर बीएसई के शेयर 422.40 रुपये (8.14%) की तूफानी तेजी के साथ 5608.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से नीचे है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 20, 2025 07:47 am IST, Updated : Feb 20, 2025 07:47 am IST
bse, nse, bse share price, Goldman Sachs, share market, stock market- India TV Paisa
Photo:PTI चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से ज्यादा हुआ बीएसई का प्रॉफिट

अमेरिका की दिग्गज ग्लोबल बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने बुधवार, 19 फरवरी, 2025 को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 401 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की है। एनएसई से मिले बल्क डील डेटा के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स ने भारत के प्रमुख शेयर बाजार एक्सचेंज बीएसई के शेयरों में बड़ी खरीदारी की है। गोल्डमैन सैक्स ने अपनी ब्रांच गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) के जरिए ये खरीदारी की है। डेटा के मुताबिक, कंपनी ने बीएसई के 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं और इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 401.19 करोड़ रुपये है।

गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपये के भाव पर खरीदे शेयर

गोल्डमैन सैक्स ने 5504.42 रुपये के भाव पर बीएसई के 7.28 शेयर खरीदे हैं। बताते चलें कि बुधवार को एनएसई पर बीएसई के शेयर 422.40 रुपये (8.14%) की तूफानी तेजी के साथ 5608.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव अभी भी इसके 52 वीक हाई से नीचे है। बीएसई के शेयरों का 52 वीक हाई 6133.40 रुपये है, जो इसी साल 20 जनवरी को हुआ था। बताते चलें कि पिछले साल 19 मार्च को बीएसई के शेयरों का भाव सिर्फ 1941.05 रुपये था, जो इसका 52 वीक लो है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते करीब एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव कहां से कहां तक पहुंच गया है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई का मौजूदा मार्केट कैप 75,925.83 करोड़ रुपये है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से ज्यादा रहा बीएसई का प्रॉफिट

बीएसई ने 6 फरवरी को अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया था कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 220 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 108.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। बीएसई ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 835.4 करोड़ रुपये का अभी तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट किया है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 431.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 94 प्रतिशत ज्यादा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement