Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले, Hindustan Zinc ने किया 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान; सामने आई तारीख

शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले, Hindustan Zinc ने किया 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान; सामने आई तारीख

Shareholders Dividend: हिंदुस्तान जिंक की डिविडेंड घोषणा वेदांता रिसोर्सेज के लिए कुछ कर्ज चुकाने की समयसीमा से ठीक पहले आई है। आइए पूरी खबर समझते हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jul 08, 2023 16:48 IST, Updated : Jul 08, 2023 17:06 IST
Hindustan Zinc Dividend- India TV Paisa
Photo:FILE Hindustan Zinc Dividend

Hindustan Zinc Dividend: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली हिंदुस्तान जिंक ने अपने पात्र शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड की घोषणा शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में की गई है। कंपनी को कुल मिलाकर 2,957.72 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 15 जुलाई 2023 तय की गई है। वित्तीय वर्ष 2024 में वेदांता सहायक कंपनी द्वारा यह पहला डिविडेंड भुगतान है। यह पिछले तीन वर्षों में कंपनी द्वारा की गई सबसे कम अंतरिम डिविडेंड घोषणा भी है। हिंदुस्तान जिंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 05 जुलाई 2023 के हमारे पत्र की निरंतरता में और लिस्टिंग रेगुलेशन के रेगुलेशन 30 के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सर्कुलेशन द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से शनिवार 08 जुलाई 2023 को रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई है। 

क्या है पूरी खबर?

इसमें कहा गया है कि अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि, जैसा कि पहले ही सूचित किया गया है, 15 जुलाई 2023 है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाएगा। हिंदुस्तान जिंक ने वित्तीय वर्ष 2023 में कुल 75.5 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। Q4FY23 में कंपनी ने 26 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की, जो संबंधित वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक है। 3 जुलाई को कंपनी ने घोषणा की कि पहली तिमाही में 257 किलोटन का सबसे अधिक खनन धातु उत्पादन दर्ज किया गया है, जो उच्च अयस्क उत्पादन के कारण साल-दर-साल (YoY) 2 प्रतिशत अधिक है।

जल्द कंपनी बन जाएगी जीरो डेब्ट 

हिंदुस्तान जिंक ने डिविडेंड की घोषणा वेदांता रिसोर्सेज के लिए कुछ ऋण चुकौती समयसीमा से ठीक पहले की है। वेदांता को 21 जुलाई से 11 सितंबर के बीच 152.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,250 करोड़ रुपये का कूपन भुगतान बकाया है। वर्तमान में हिंदुस्तान जिंक के पास 10,061 करोड़ रुपये की नकदी और नकद समकक्ष और 11,841 करोड़ रुपये की कुल उधारी है। मई में अग्रवाल ने कहा कि मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज अगले कुछ वर्षों में शून्य-ऋण कंपनी बन जाएगी। डिविडेंड घोषणाओं के मौजूदा दौर से वेदांता लिमिटेड को 1,920 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ होगा, जिसकी हिंदुस्तान जिंक में 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 2013 में, हिंदुस्तान जिंक ने साल-दर-साल (YoY) 15.72 प्रतिशत राजस्व वृद्धि देखी, वित्त वर्ष 2013 के लिए इसका परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2012 में 30,656 करोड़ रुपये के मुकाबले 35,477 करोड़ रुपये था। हालाँकि, EBITDA मार्जिन FY22 में 56.89 प्रतिशत से घटकर FY23 में 53.23 प्रतिशत हो गया। FY23 में शुद्ध लाभ मामूली रूप से सुधरकर रु. से 10,511 करोड़ रु. FY22 में 9,629 करोड़।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement