Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 21 रुपये का डिविडेंड देगी ये ऑटोमोबाइल कंपनी, 2030 तक 26 नए मॉडल पेश करने की प्लानिंग

21 रुपये का डिविडेंड देगी ये ऑटोमोबाइल कंपनी, 2030 तक 26 नए मॉडल पेश करने की प्लानिंग

कंपनी ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 गाड़ियां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में ये 1,60,317 थी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 16, 2025 16:44 IST, Updated : May 16, 2025 16:44 IST
hyundai, hyundai results, hyundai q4 results, hyundai share price, hyundai dividend, hyundai dividen
Photo:HYUNDAI MOTOR कंपनी ने चौथी तिमाही में बेचीं कुल 1,53,550 गाड़ियां

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उनका एकीकृत शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1614 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बिक्री घटने के कारण कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1677 करोड़ रुपये रहा था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 17,671 करोड़ रुपये थी। 

कंपनी ने चौथी तिमाही में बेचीं कुल 1,53,550 गाड़ियां 

कंपनी ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 गाड़ियां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में ये 1,60,317 थी। चौथी तिमाही में हुंडई का निर्यात बढ़कर 38,100 हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 33,400 था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत गिरकर 5640 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 6060 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 69,193 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये थी। 

बोर्ड ने की 21 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री घटकर 5,98,666 यूनिट रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में ये 6,14,721 यूनिट थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का निर्यात 1,63,386 यूनिट पर स्थिर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,63,155 यूनिट था। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने कहा कि वे चालू वित्त वर्ष और वित्त वर्ष 2029-30 के बीच 6 इलेक्ट्रिक गाड़ी सहित 26 मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement