Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Trump के 25% Tariff का असर, Auto कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, Tata Motors 6% लुढ़का

Trump के 25% Tariff का असर, Auto कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, Tata Motors 6% लुढ़का

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.05 फीसदी गिरावट देखी गई। वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 फीसदी गिर गया। यह 5.25 फीसदी या 37.15 रुपये की गिरावट के साथ 670.80 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 27, 2025 10:37 IST, Updated : Mar 27, 2025 11:42 IST
डोनाल्ड ट्रंप
Photo:FILE डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऑटो इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि इससे घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और सालाना 100 अरब डॉलर जनरेट होंगे। यह टैरिफ 3 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस टैरिफ से ऑटो कंपनियों की सेल्स पर असर पड़ेगा और उनकी लागत बढ़ जाएगी। डोनाल्ड ट्रप ने कहा, "यह ग्रोथ को बढ़ावा देगा। हम प्रभावी रूप से 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।" ट्रंप को उम्मीद है कि इस कदम से अमेरिका में फैक्ट्रियां खुलेंगी और उस "हास्यास्पद" सप्लाई चेन को समाप्त किया जा सकेगा, जो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में फैली हुई है। अपने रुख पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा, "यह स्थायी है।"

ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट

ऑटो इंपोर्ट पर टैरिफ की घोषणा का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। आज शुरुआती कारोबार में ऑटो कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.05 फीसदी गिरावट देखी गई। वहीं, टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 फीसदी गिर गया। यह 5.25 फीसदी या 37.15 रुपये की गिरावट के साथ 670.80 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में यह न्यूनतम 661.35 रुपये तक गिर गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर कल के 2742.90 रुपये के बंद के मुकाबले आज 2696 रुपये तक गिर गया। उधर मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर कल के 11731 रुपये के बंद के मुकाबले आज गिरकर 11650 रुपये पर आ गया।

इसके अलावा, अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई। ऑटो पार्ट्स और कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरर्स में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।

बाजार में दिख रही तेजी

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 442 अंक की तेजी के साथ 77,721 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.55 फीसदी या 129 अंक की तेजी के साथ 23,616 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement