
Share Market Investors: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंकों (1.01%) की तेजी के साथ 73,730.23 अंकों पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 254.65 अंकों (1.15%) के उछाल के साथ 22,337.30 अंकों पर आकर बंद हुआ। शेयर बाजार ने आज उछाल के साथ हरे निशान में ही कारोबार शुरू किया था। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन आज की इस तेजी से निवेशकों में चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिली।
निवेशकों की संपत्ति में 7,44,686.75 करोड़ रुपये का इजाफा
भारतीय शेयर बाजार में आज की इस तेजी से निवेशकों की संपत्ति में कुल 7,44,686.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। आज बीएसई पर लिस्ट कुल 5604 कंपनियों का मार्केट कैप 7,44,686.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,04,041.75 करोड़ रुपये हो गया, जो मंगलवार को 3,85,59,355.00 करोड़ रुपये था। वहीं दूसरी ओर, आज बीएसई की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 87,85,715.15 करोड़ रुपये हो गया। आज बीएसई सेंसेक्स की कुल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 5.02 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई पर लिस्ट 3247 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हुए बंद
आज बीएसई पर कुल 4101 शेयरों में ट्रेड हुआ, जिनमें से 3247 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि 768 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज 86 कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। बीएसई के डेटा के मुताबिक, आज कारोबार में 52 कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक हाई पर पहुंचे और 196 कंपनियों के शेयर अपने 52 वीक लो पर चले गए। इनके अलावा, बुधवार को 20 कंपनियों के शेयरों ने अपर सर्किट लगाया तो 8 कंपनियों के शेयरों ने लोअर सर्किट लगाया।