Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी ये सरकारी कंपनी, बोर्ड से मिली मंजूरी

QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी ये सरकारी कंपनी, बोर्ड से मिली मंजूरी

गुरुवार को इरेडा के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.45 रुपये (1.72 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 196.85 रुपये पर बंद हुए। बुधवार को 200.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 199.00 रुपये के भाव पर खुले थे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 23, 2025 18:24 IST, Updated : Jan 23, 2025 18:24 IST
ireda, ireda share price, qip, ireda board, ireda share price history
Photo:FREEPIK जानें क्यूआईपी से जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने क्यूआईपी के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी इरेडा ने शेयर बाजार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी सूचना दी है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को आयोजित हुई एक अहम मीटिंग में एक या एक से ज्यादा किस्तों में पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। लेकिन ये भी कहा है कि सरकार की हिस्सेदारी कंपनी के कुल 'इक्विटी शेयर' पूंजी में 7 प्रतिशत से ज्यादा नहीं घटनी चाहिए। 

क्यूआईपी से जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

कंपनी ने एक बयान बताया कि वे जो वित्तीय संसाधन जुटा रही है उनका इस्तेमाल हरित ऊर्जा के लिए बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इरेडा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा, "क्यूआईपी के माध्यम से पैसे जुटाने की ये पहल भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश को मजबूत करने के लिए इरेडा की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ये हमें क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट बढ़ाने और इस सेक्टर में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।"

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दर्ज की गई गिरावट

बताते चलें कि गुरुवार को इरेडा के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.45 रुपये (1.72 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 196.85 रुपये पर बंद हुए। बुधवार को 200.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 199.00 रुपये के भाव पर खुले थे। गुरुवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 201.70 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 194.95 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। इरेडा के शेयरों का 52 वीक हाई 310.00 रुपये और 52 वीक लो 121.00 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 52,908.65 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement