
शेयर बाजार में आज पैसो की बारिश हुई। मार्केट में चौतरफा खरीदारी लौटने से निवेशकों के एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव घटने और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर थमने और टैरिफ को लेकर एग्रीमेंट होने के चलते शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी। बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई। यह तेजी कारोबार बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई। अंत में बीएसई SENSEX 2,975.43 अंक उछलकर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई Nifty 912.80 अंकों की तेजी के साथ 24,920.80 अंक पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि बाजार में जबरदस्त तेजी होने से आज निवेशकों के चेहरे खिल गए। निवेशकों को आज एक दिन में 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई। दरअसल, 9 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचिबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,16,40,850 करोड़ रुपये था। वह आज यानी 12 मई को बाजार बंद होने पर बढ़कर 4,32,47,426 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह निवेशकों की एक दिन में 16,06,576 करोड़ रुपये की कमाई हो गई।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे।एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान के निक्की 225 में मामूली गिरावट आई। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बाजार में शानदार तेजी के ये हैं 5 कारण
- भारत-पाकिस्तान में सीजफायर: चार दिन की भीषण गोलीबारी के बाद शनिवार को भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर सहमति बनी। इससे बाजार में अनिश्चितता कम हुई और शानदार तेजी लौटी।
- अमेरिका-चीन में ट्रेड डील: अमेरिका और चीन में ट्रेड डील होने का असर भी आज बाजार पर दिखाई दिया। दोनों देशों ने 90 दिन का टैरिफ ब्रेक और मौजूदा शुल्कों में कटौती की घोषणा की है।
- SIP निवेश में रिकॉर्ड उछाल: सिप के जरिये अप्रैल महीने में ₹26,632 करोड़ का निवेश (2.72% की मासिक बढ़त) म्यूचुअल फंड में आया। इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई।
- निचले स्तर से खरीदारी: ट्रेड वॉर खत्म होने और भारत-पाकिस्तान में सीजफायर से निवेशकों का भरोसा लौटा। वहीं, पिछले हफ्ते बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। इसलिए आज निचले स्तर से हर सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी लौटी।
- यूक्रेन-रूस शांति वार्ता की संभावना: 15 मई को तुर्की के इस्तांबुल में यूक्रेन-रूस के बीच वार्ता होने की संभावना है। इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा लेंगे। इस वर्ता के बाद तुरंत युद्ध खत्म होने की उम्मीद है। इस उम्मीद में भी आज बाजार चढ़ा।