Only Buyers Stocks: ये 11 स्टॉक शुक्रवार को 20 फीसदी तक उछले, आगे भी बंपर तेजी की उम्मीद
Only Buyers Stocks: ये 11 स्टॉक शुक्रवार को 20 फीसदी तक उछले, आगे भी बंपर तेजी की उम्मीद
Only Buyers Stocks: निवेशक अगर सही तरीके से रिसर्च कर तेजी वाले शेयरों में निवेश करें तो आगे भी इन शेयरों से कमाई कर सकते हैं।
Written By: Alok Kumar@alocksone Published : Sep 11, 2022 10:56 IST, Updated : Sep 11, 2022 11:27 IST
Highlights
बंपर रिटर्न के लिए कभी भी पेनी स्टॉक में निवेश न करें
नए निवेशकों को इंट्रा डे ट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करें
बाजार में अपना सरप्लस फंड ही लगाएं
Only Buyers Stocks: भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौट आई है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नई हाई बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। इसी के चलते बहुत सारे स्टाॅक्स में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। हाल के दिनों में बहुत सारे शेयर निवेशकों को बंपर कमाई करा रहे हैं। कुछ शेयर 20 फीसदी का रिटर्न एक दिन में निवेशकों को दे रहे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि जो शेयर अच्छी तेजी के साथ चल रहे हैं उसमें आगे भी तेजी बनी रहती है। ऐसा इसलिए कि उसमें या तो कई पॉजिटिव न्यूज होता है या उनका मैनेजमेंट कोई बड़ा फैसला लेने वाला होता है। निवेशक अगर सही तरीके से रिसर्च कर तेजी वाले शेयरों में निवेश करें तो कमाई कर सकता है। हालांकि, कभी भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेनी चाहिए। आज हम आापको 11 शेयरों की सूची दे रहे हैं, जिनमें शुक्रवार को 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
कंपनी
बंद भाव (रुपये में )
शुक्रवार को भाव में बदलाव (रुपये में)
तेजी (% में)
KAIRA CAN CO.LTD.
3,696.75
616.10
20.00
Wonder Fibromats Ltd
180.00
30.00
20.00
Titaanium Ten Enterprise Ltd
12.95
2.15
19.91
ECOPLAST LTD.
86.65
12.55
16.94
PERMANENT MAGNETS LTD.
506.15
73.15
16.89
TERA SOFTWARE LTD
58.90
7.85
15.38
Hindustan Hardy Ltd
273.70
33.75
14.07
THEMIS MEDICARE LTD.
934.55
114.70
13.99
Arihant Superstructures Limited
250.85
27.45
12.29
SHRIRAM ASSET MANAGEMENT CO.LTD.
171.25
18.25
11.93
Nazara Technologies Ltd
736.00
73.95
11.17
शेयर में निवेश से पहले इन बातों का रखें ख्याल
कभी भी दोस्तों या रिश्तोदारों की बातों को सुनकर निवेश की स्ट्रैटजी न बनाएं।
निवेश के साथ भावनात्मक लगाव न रखें, कंपनी का प्रदर्शन और उसका फंडामेंटल को देखकर निवेश करें या बाहर निकलें।
बंपर रिटर्न के लिए कभी भी पेनी स्टॉक में निवेश न करें। यह आपकी कमाई को पूरी तरह डूबा सकता है।
नए निवेशकों को इंट्रा डे ट्रेडिंग बिल्कुल नहीं करें। यह फायदा कम और नुकसान ज्यादा देगा।
बाजार में अपना सरप्लस फंड ही लगाएं, बैंक से कर्ज लेकर या जरूरी पैसे का निवेश बाजार में न करें।
छोटी रकम से करें निवेश की शुरुआत, कभी भी किसी एक स्टॉक में बड़ा निवेश करने से बचें।
ब्लू चिप यानी बड़ी कंपनियों के शेयर में ही निवेश करें। इनमें कम रिटर्न मिल सकता है लेकिन पैसा सुरक्षित रहेगा।
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले तय करें रणनीति की आप इस शेयर में क्यों निवेश करना चाहते हैं। इससे सही शेयर चुनने में मदद मिलेगी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन