1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी के इन शेयरों ने करा दी जबर्दस्त कमाई

शेयर बाजार में फिर छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी के इन शेयरों ने करा दी जबर्दस्त कमाई

भारतीय शेयर बाजारों ने बीते दो दिन की गिरावट के बाद आज आज जोरदार वापसी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज हरे निशान पर बंद हुए।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: March 16, 2023 15:45 IST
Stock Market Closing 16 march sensex nifty ends in green zone adani share Reliance Stock Price - India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market Closing

भारतीय शेयर बाजारों ने बीते दो दिन की गिरावट के बाद आज आज जोरदार वापसी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज हरे निशान पर बंद हुए।सेंसेक्स ने आज के कारोबार में 5 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 79 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 17 हजार के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में बीपीसीएल में 6% की तेजी देखी गई। वहीं पतंजलि फूड्स का शेयर 2% टूट गया। 

इससे पहले बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और दोनों की प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। आज दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाइटन, हिंदुस्तान यूनि​लीवर, एक्सिस बैंक, नेस्ले, आईटीसी, टेक महिंद्रा में तेजी दिखाई दी। वहीं मारुति, एलएंडटी, रिलायंस, विप्रो, टीसीएस और टाटा स्टील गिरावट के साथ बंद हुए। 

पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,271.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

sensex top 30

Image Source : FILE
sensex top 30

Top Gainer and Loser

Image Source : FILE
Top Gainer and Loser

रुपया 10 पैसे टूटकर 82.75 पर आया

रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 रुपये के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.77 पर खुला और फिर 82.80 से 82.71 के दायरे में कारोबार कर रहा था। बाद में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.75 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.65 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर आ गया।

 

Latest Business News