Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. तबाह हुआ शेयर मार्केट! निवेशकों ने 6 दिन में गंवाए 18,04,418 करोड़ रुपये

तबाह हुआ शेयर मार्केट! निवेशकों ने 6 दिन में गंवाए 18,04,418 करोड़ रुपये

विदेशी निवेशक लगातार शेयर बेचकर अपने पैसे निकाल रहे हैं। 4 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक सेंसेक्स 2412.73 अंक (3.07 प्रतिशत) गिर चुका है। इस दौरान बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 18,04,418 करोड़ रुपये घटकर 4,07,46,408.11 करोड़ रुपये पर आ गया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 13, 2025 7:13 IST, Updated : Feb 13, 2025 7:13 IST
Stock market devastated! Investors lost Rs 18,04,418 crore in 6 days sensex nifty 50 bse nse
Photo:FREEPIK लाइफटाइम हाई से 3232.10 अंक नीचे आ चुका है निफ्टी 50

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को एक बार फिर भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कल बीएसई सेंसेक्स 122.52 अंकों के नुकसान के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 50 भी 26.55 अंक टूटकर 23,045.25 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को 2288 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बताते चलें कि बुधवार को लगातार छठां दिन था, जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मार्केट में चल रही इस विनाशकारी गिरावट ने निवेशकों के पोर्टफोलियो को बर्बाद कर दिया है।

शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों से जारी है गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 दिनों से जारी गिरावट की वजह से निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। विदेशी निवेशक लगातार शेयर बेचकर अपने पैसे निकाल रहे हैं। 4 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक सेंसेक्स 2412.73 अंक (3.07 प्रतिशत) गिर चुका है। इस दौरान बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का मार्केट कैप 18,04,418 करोड़ रुपये घटकर 4,07,46,408.11 करोड़ रुपये पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 4486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाले थे।

लाइफटाइम हाई से 3232.10 अंक नीचे आ चुका है निफ्टी 50

बताते चलें कि शेयर मार्केट अपने लाइफटाइम हाई से काफी नीचे आ चुका है। पिछले साल 27 सितंबर को भारतीय बाजार अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था। जिसके बाद से ही इसमें लगातार करीब 5 महीने से गिरावट चल रही है। 27 सितंबर को सेंसेक्स 85978.25 अंकों पर पहुंच गया था और निफ्टी भी चढ़ाई करते-करते 26,277.35 अंकों पर पहुंच गया था। लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में अभी तक 9807.17 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसी तरह, निफ्टी 50 भी अपने लाइफटाइम हाई से 3232.10 अंक नीचे आ चुका है। शेयर मार्केट में जारी इस गिरावट की वजह से निवेशकों का म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी बर्बाद हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement