Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market Live: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों ने दिया मुनाफा

Stock Market Live: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, जानिए किन शेयरों ने दिया मुनाफा

अमेरिकी बाजार की बात करे तो बुधवार को डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 526.74 अंक या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 33,376.48 पर, एसएंडपी 500 56.82 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 3,878.44 पर और नैस्डैक कंपोजिट 162.26 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 10,709.37 पर पहुंच गया।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 22, 2022 9:22 IST
Stock Market Live Updates- India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market Live Updates

शेयर बाजार ने आज फिर तेज शुरुआत की है। बुधवार की गिरावट के बाद शेयर बाजारों ने शानदार बाउंसबैक किया है। आज सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 61400 पर खुला, वहीं निफ्टी 18310 के स्तर पर खुला।

Sensex 30 shares

Image Source : FILE
Sensex 30 shares

बुधवार को सभी सेक्टर के शेयर में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 635.05 (1.03%) अंक टूटकर 61,067.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 186.20 (1.01%) अंक गिरकर 18,199.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सभी काउंटर में बिकवाली दर्ज की गई। बैंकिंग, फार्मा, मेटल, Auto से लेकर एफएमसीजी के शेयरों में 2% से 3% फीसदी गिरावट दर्ज की गई। 

निवेशकों के डूबे 4.47 लाख करोड़ 

बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली आने से बाजार निवेशकों को एक दिन में 4.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल, 20 दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,87,39,958 करोड़ रुपये था जो 21 दिसंबर को घटकर 2,82,91,970 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 4,47,988 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं, बीते छह दिन में करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। 

अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बाजार की बात करे तो बुधवार को डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 526.74 अंक या 1.6 प्रतिशत बढ़कर 33,376.48 पर, एसएंडपी 500 56.82 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 3,878.44 पर और नैस्डैक कंपोजिट 162.26 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 10,709.37 पर पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement