Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. BSE Sensex में शामिल होगी टाटा ग्रुप की ट्रेंट और ये सरकारी कंपनी, इन दो कंपनियों को निकाला जाएगा बाहर

BSE Sensex में शामिल होगी टाटा ग्रुप की ट्रेंट और ये सरकारी कंपनी, इन दो कंपनियों को निकाला जाएगा बाहर

इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 से हटा दिया जाएगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 22, 2025 23:16 IST, Updated : May 22, 2025 23:16 IST
bse, bse sensex, bse 100, bse sensex 50, bse sensex next 50, bse bankex, trent, bharat electronics,
Photo:PTI बीएसई बैंकेक्स से केनरा बैंक की होगी छुट्टी

बीएसई ने गुरुवार को कहा कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली ट्रेंट और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक की जगह शामिल होंगे। बीएसई ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव 23 जून को कारोबार की शुरुआत से लागू होंगे। इस बदलाव से स्टैंडर्ड इंडेक्स के स्ट्रक्चर में बदलाव हुआ है, जिसमें पुनर्गठन के तहत ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया गया है, जबकि रोजमर्रा के उपयोग की चीजें (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया और प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगे।

बीएसई 100 से बाहर होंगे भारत फोर्ज, डाबर इंडिया, सीमेंस लिमिटेड

व्यापक फेरबदल में, बीएसई ने अन्य इंडेक्सों में भी बदलाव की घोषणा की गई है। बयान के अनुसार, बीएसई 100 इंडेक्स में डिक्सन टेक्नोलॉजी (इंडिया), कोफोर्ज और इंडस टावर्स को शामिल किया जाएगा, जबकि भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस लिमिटेड को बाहर निकाला जाएगा। बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन और श्रीराम फाइनेंस को शामिल किया जाएगा, जो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प की जगह लेंगे। 

बीएसई बैंकेक्स से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक की होगी छुट्टी

इसके अलावा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजी (इंडिया), कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 से हटा दिया जाएगा। इसके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक की जगह लेकर बीएसई बैंकेक्स बेंचमार्क में शामिल होने के लिए तैयार है। बताते चलें कि आज को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंकों (0.79%) की बड़ी गिरावट के साथ 80,951.99 अंकों पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement