शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार खुलते ही लाल निशान में लुढ़क गया है। बीएसई सेंसेक्स 80.34 अंक टूटकर 82,311.38 अंक पर खुला है। इसके उलट निफ्टी में 14.05 अंकों की तेजी है। निफ्टी 25,126.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, रिलायंस और इटरनल में तेजी है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में मारुति, एलएंडटी, टाइटन, एशियनपेंट्स आदि में गिरावट है।
आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार में चार दिनों से जारी तेजी थम गई थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 53.49 अंक की गिरावट के साथ 82,391.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 15 लाभ में रहे और एक अपरिवर्तित रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी महज 1.05 अंक की बढ़त के साथ 25,104.25 पर बंद हुआ था। पिछले चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने 560 अंक यानी 2.27 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई जबकि सेंसेक्स 1,707.7 अंक यानी 2.11 प्रतिशत चढ़ा था।
इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



































