Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. होली के मौके पर एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, सभी टैक्स सहित सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट

होली के मौके पर एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर, सभी टैक्स सहित सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट

बजट एयरलाइंस कंपनी AirAsia ने होली के मौके धमाकेदार प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है। ऑफर के तहत आप सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट खरीद सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 08, 2017 03:14 pm IST, Updated : Mar 08, 2017 03:14 pm IST
Colourful Fares: होली के मौके पर AirAsia का धमाकेदार ऑफर, सभी टैक्स सहित सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट- India TV Paisa
Colourful Fares: होली के मौके पर AirAsia का धमाकेदार ऑफर, सभी टैक्स सहित सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट

नई दिल्ली। बजट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया इंडिया (AirAsia) ने होली के मौके धमाकेदार प्रमोशनल ऑफर शुरू किया है। ऑफर के तहत आप सिर्फ 1499 रुपए में हवाई टिकट खरीद सकते हैं। इस कीमत में सभी प्रकार के टैक्स शामिल है। इसके अलावा कंपनी रूट के हिसाब से 1,999 रुपए और 2,999 रुपए में हवाई टिकट खरीदने का मौका दे रही है।

12 मार्च तक बुक कर सकेंगे टिकट

  • सस्ती टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
  • ऑफर के तहत 12 मार्च तक टिकट मिलेंगी।
  • इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 30 जून 2017 तक यात्रा कर सकेंगे।
  • कंपनी की वेब साइट पर जारकर आर टिकट बुक कर सकते हैं।
  • AirAsia का यह ऑफर सभी करों समेत पेश किया गया है।

इन रूट्स पर मिल रही है छूट

  • हैदराबाद से लेकर बेंगलुरु के बीच 1499 रुपए की टिकट दी गई है।
  • इस स्कीम के तहत मिलने वाला सबसे सस्ता ऑफर है।
  • वेबसाइट के मुताबिक, होली से जुड़े एयर एशिया के ऑफर के तहत इंफाल-गुवाहाटी के लिए टिकट 1,999 रुपए में बुक कर सकते हैं।
  • पुणे-जयपुर के लिए 2,999 रुपए, पुणे-बेंगलुरु और विशाखापट्टनम-बेंगलुरु की टिकट 2,399 रुपए है।

अपने एक ट्वीट में एयर एशिया ने कहा- जिन्हें प्यार करते हैं, उनके साथ मनाएं रंगों का यह त्योहार श्रीनगर, पुणे और अन्य खूबसूरत ठिकानों पर।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement