Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एयरसेल 88 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा, लॉन्‍च किए तीन नए प्‍लान

एयरसेल 88 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा, लॉन्‍च किए तीन नए प्‍लान

एयरसेल का एक प्‍लान 88 रुपए का है। इससे रिचार्ज करने पर प्रतिदिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉल्स 7 दिनों के लिए मिलेगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 22, 2017 12:52 IST
Offer : एयरसेल 88 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा, लॉन्‍च किए तीन नए प्‍लान- India TV Paisa
Offer : एयरसेल 88 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा, लॉन्‍च किए तीन नए प्‍लान

नई दिल्‍ली। एयरसेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक साल की वैलिडिटी वाला टैरिफ प्लान पेश किया है। इस पैक की कीमत 104 रुपए है और इसके तहत एयरसेल यूजर्स को एक साल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से लोकल/STD कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो और नए प्लान्स की घोषणा की है।

इसमें एक प्‍लान 88 रुपए है, जिसे रिचार्ज करने पर प्रतिदिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल और STD वॉयस कॉल्स 7 दिनों के लिए मिलेगा। वहीं दूसरा प्‍लान 199 रुपए का है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1GB डाटा प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए FRC 449 और FRC 229 नाम से दो फर्स्ट रिचार्ज ऑफर पेश किए थे। यह ऑफर सिर्फ जम्मू-कश्मीर के उन ग्राहकों के लिए है जो एयरसेल का नया सिम खरीदने के बाद पहली बार रिचार्ज करेंगे। एयरसेल के इस ऑफर के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल के साथ 168GB डाटा 3G नेटवर्क पर 84 दिनों के लिए मिलेगा।

एयरसेल के FRC 449 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस (लोकल व STD) कॉल और 168GB (2GB प्रतिदिन के हिसाब से) 3G/2G डाटा 84 दिनों के लिए मिलता है। वहीं FRC 229 रुपए के रिचार्ज पर कंपनी ग्राहक को एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड कॉल और 84GB (1GB प्रतिदिन के हिसाब से) 3G/2G डाटा 84 दिनों के लिए दे रही है।

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल करवा सकता है जेल, घर बैठे कीजिए गलतियों को दूर

यह भी पढ़ें : पेटीएम मॉल पर कीजिए स्मार्टफोन की खरीदारी, फोन की कीमत का मात्र 5% देकर पाइए प्रोटेक्शन प्लान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement