Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. भीषण गर्मी से पहले कर लें ठंडक का इंतजाम, 28 फरवरी तक 50% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं AC, कूलर और पंखें

भीषण गर्मी से पहले कर लें ठंडक का इंतजाम, 28 फरवरी तक 50% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं AC, कूलर और पंखें

उपभोक्ता एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड एवं ईएमआई पर 7500 रुपये के न्यूनतम खर्च पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक की) की अतिरिक्त बचत भी हासिल कर सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 26, 2021 12:46 IST
Amazon announces Summer Appliances Fest, 50pc off on ACs, refrigerators, coolers- India TV Paisa
Photo:AMAZON.IN

Amazon announces Summer Appliances Fest, 50pc off on ACs, refrigerators, coolers

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स दिग्‍गज अमेजन ( Amazon) ने समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट की घोषणा की है। विशेष रूप से तैयार किए गए इस स्‍टोर की शुरुआत शुक्रवार से रोमांचक ऑफर्स और डील्‍स के साथ हुई है। उपभोक्‍ताओं को गर्मियों की तैयारियों में मदद करने के उद्देश्‍य से Amazon ने इस समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट का आयोजन किया है। जहां उपभोक्‍ताओं को अपने घर पर बैठे-बैठे नो-कॉस्‍ट ईएमआई, एक्‍सचेंज ऑफर्स, शेड्यूल्‍ड डिलीवरी और इंस्‍टॉलेशन के साथ खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी। यह सेल 28 फरवरी, 2021 तक चलेगी।  

Amazon पर समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट के दौरान, उपभोक्‍ता वोल्‍टास, एलजी, डैकिन, व्‍हर्लपूल, सैमसंग, सिम्‍फनी, गोदरेज और अन्‍य जैसे बेस्‍ट एप्‍लाएंसेस ब्रांड्स पर बड़ी बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं उपभोक्‍ता एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड एवं ईएमआई पर 7500 रुपये के न्‍यूनतम खर्च पर 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक की) की अतिरिक्‍त बचत भी हासिल कर सकते हैं।

एयर कंडीशनर्स पर ऑफर्स

  • वोल्‍टास, डैकिन, एलजी, व्‍हर्लपूल, सैन्‍यो और अन्‍य सहित टॉप ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट।
  • 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्पिलिट इन्‍वर्टर एसी
  • विंडो एसी 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर 
  • अमेजन बेसिक्‍स के स्पिलिट एसी 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर 
  • एलजी, वोल्‍टास, पैनासोनिक और टीसीएल जैसे टॉप ब्रांड्स के एडजस्‍टेबल एसबी और स्‍मार्ट एसी पर नई टेक्‍नोलॉजी वाले 50 से अधिक मॉडल्‍स
  • टॉप ब्रांड्स जैसे वोल्‍टास, एलजी, पैनासोनिक, आईएफबी और उभरते ब्रांड्स जैसे माइडिया, हाइसेंस और लिवप्‍योर की ओर से सीजन के लिए 80 से अधिक नए लॉन्‍च

रेफ्र‍िजरेटर्स पर ऑफर्स

  • एलजी, सैमसंग, व्‍हर्लपूल, हायर, गोदरेज जैसे टॉप ब्रांड्स के रेफ्र‍िजरेटर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट
  • ऊर्जा दक्ष रेफ्रि‍जरेटर्स 13,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर
  • कन्‍वर्टिबल रेफ्र‍िजरेटर्स 21,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध 
  • एक्‍सचेंज पर साइड बाई साइड रेफ्रि‍जरेटर्स पर 12,000 रुपये तक की छूट
  • टॉप ब्रांड्स के रेफ्र‍िजरेटर्स 657 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध
  • रेफ्र‍िजरेटर्स में 60 से अधिक नए लॉन्‍चेज पर न्‍यूनतम 10 प्रतिशत की छूट, व्‍हर्लपूल, सैमसंग, एलजी, गोदरेज और हायर जैसे टॉप ब्रांड्स सीजन के लिए 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर करेंगे 60 से अधिक नए मॉडल्‍स को पेश। 

कूलर्स और पंखों पर ऑफर्स

  • सिम्‍फनी, क्रॉम्‍प्‍टन, बजाज, हैवल्‍स जैसे टॉप ब्रांड्स के कूलर्स की विस्‍तृत श्रृंखला पर 50 प्रतिशत तक की छूट
  • अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल, टॉवर और डेजट कूलर्स की विस्‍तृत श्रृंखला में से करें चयन
  • ओरिएंट इलेक्ट्रिक, क्रॉम्‍प्‍टन आदि जैसे टॉप ब्रांड्स के सीलिंग फैंस की विस्‍तृत श्रृंखला
  • ल्‍यूमिनस जयपुर ताम्र: ल्‍यूमिनस द्वारा लॉन्‍च एक्‍सक्‍लूसिव डिजाइनर सीलिंग फैन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement